गोवा: वास्को सिटी में अमोनिया गैस लीक, 2 महिलाएं अस्पताल में भर्ती

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jan, 2018 06:48 AM

goa ammonia gas leaks in vasco city

गोवा में वास्को शहर को पणजी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर अमोनिया गैस ले जा रहे एक टैंकर के पलट जाने के बाद आज समीपवर्ती चिकालिम गांव को खाली कराया गया और कम से कम दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंकर वास्को शहर में स्थित मॉर्मगाओ पोर्ट...

पणजी: गोवा में वास्को शहर को पणजी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर अमोनिया गैस ले जा रहे एक टैंकर के पलट जाने के बाद आज समीपवर्ती चिकालिम गांव को खाली कराया गया और कम से कम दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंकर वास्को शहर में स्थित मॉर्मगाओ पोर्ट ट्रस्ट से शहर में स्थित जु़आरी औद्योगिक लिमिटेड तक अमोनिया गैस ले जा रहा था लेकिन रास्ते में तड़के करीब पौने तीन बजे यह राजमार्ग पर पलट गया और गैस रिसाव शुरू हो गया। डिप्टी कलेक्टर महादेव अरोंदेकर ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘तुरंत आपदा प्रतिक्रिया बल को घटनास्थल पर भेजा गया और पुलिस, दमकल तथा आपात सेवा र्किमयों से कहा गया है कि लोगों को जगाकर समूचे इलाके को खाली कराएं।’’

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दो महिलाओं को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।’’ उन्होंने बताया कि वे अपने घर में सो रही थीं जो घटनास्थल के करीब है। वास्को पुलिस निरीक्षक नोलस्को रपोसो ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद उन्होंने जु़आरी औद्योगिक कारखाने के सुरक्षा अधिकारी से संपर्क किया है। उन्होंने बताया, ‘‘ स्थिति से निपटने के लिए एक बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।’’

चिकालिम गांव से गुजरने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया है और यातायात को अन्य मार्गेां की ओर मोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘हमने सड़क का इस्तेमाल करने वाले वाहनों को रोक दिया है। हमने आस-पड़ोस के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सूचित किया है कि घरों को खाली कर दें और अपने मुंह को मास्क से या गीले कपड़े से ढकें।’’ इलाके में करीब 300 मकान हैं और घटनास्थल दाबोलिम हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!