गोवा CM पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, हाल जानने पहुंचे PM मोदी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 10:16 AM

goa cm parrikar admitted to lilavati hospital in mumbai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने के लिए रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल गए जहां उनकी अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रह है। पीएम मोदी शाम को करीब 15 मिनट तक अस्पताल में रहे।

पणजी/मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने के लिए रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल गए जहां उनकी अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रह है। पीएम मोदी शाम को करीब 15 मिनट तक अस्पताल में रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस थे।’’ वहीं पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य के कारण गोवा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि घटा कर तीन दिन कर दी गई है। भाजपा सांसद नरेंद्र सावैकर ने बताया कि पर्रिकर सत्र में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनका 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने पर्रिकर के स्वास्थ पर कहा कि उनपर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।

दरअसल खबरें आई थीं कि पर्रिकर कैंसर से जूझ रहे हैं जिसे अस्पताल ने सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मीजिया गुमराह कर रही है और यह सब अफवाह है। गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत पर्रिकर के बीमार रहने से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिले। उल्लेखनीय है कि आज से सिन्हा के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा। उपाध्यक्ष माईकल लोबो ने कहा कि पहले यह सत्र मध्य मार्च तक चलना था लेकिन अब पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के चलते तीन दिन में ही समाप्त हो जाएगा। अब राज्य का बजट 22 फरवरी की जगह 20 फरवरी को पेश होगा। वहीं भाजपा विधायक दल एक विशेष बैठक कर यह तय करेगा कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में सदन में उनका नेता कौन होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!