गुजरात चुनावः वडोदरा-मेहसाणा में मतदान के दौरान हिंसा व आगजनी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Dec, 2017 03:51 PM

gujarat election  violence during voting in vadodara mehsana

गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान के बीच वडोदरा और मेहसाणा में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मेहसाणा जिले की विसनगर के हसनपुर गांव के मतदान करने आए दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद गुस्से में लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही...

गांधीनगरः गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान के बीच वडोदरा और मेहसाणा में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मेहसाणा जिले की विसनगर के हसनपुर गांव के मतदान करने आए दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद गुस्से में लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं वहां खड़ीं बाइकों और गाड़ियों को भी जला दिया। दूसरी तरफ वडोदरा जिले की सावली तहसील के वांकनेर गांव में भी टो गुटों के बीच बवाल हुआ है।

वडोदरा में भी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के कारण दोोनं गुटों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस और  पैरामिलिट्री फोर्स ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। हंगामे के चलते करीब आधे घंटे तक मतदान को रोकना पड़ा। उल्लेखनीय है कि मेहसाणा विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम नितिन पटेल मैदान में है। उनका मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई पटेल से है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!