गुजरात चुनाव : हार्दिक ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक जैसी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Nov, 2017 12:20 AM

gujarat elections  hardik said that bjp and congress are equal

गुजरात चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) और कांग्रेस के बीच जारी तनाव के बीच पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि उनके संगठन ने कभी सीट की मांग नहीं की। हार्दिक ने कहा कि ‘‘भाजपा और कांग्रेस...

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) और कांग्रेस के बीच जारी तनाव के बीच पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि उनके संगठन ने कभी सीट की मांग नहीं की। हार्दिक ने कहा कि ‘‘भाजपा और कांग्रेस एक जैसी हैं।’’वर्ष 2015 में हुए पटेल आरक्षण आंदोलन के संदर्भ में हार्दिक ने कहा कि महज तीन, चार टिकटों के लिए वह पाटीदार समुदाय के शहीदों के बलिदानों को नहीं भूलेंगे।

धोलका तालुका में त्रानसद गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘‘ बस एक बात याद रखिए , हमें उन लोगों को समाप्त करना है जिन्होंने हम पर अत्याचार किए। मैं यह नहीं कहूंगा कि आपको किसे वोट देना है, किसे नहीं। भाजपा और कांग्रेस एक सी हैं। उनके लिए लोगों का कोई मूल्य नहीं है। मतदान करते वक्त अपनी बुद्धिमता का इस्तेमाल कीजिए और उस व्यक्ति को वोट दीजिए जो आपको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाता हो।’’ 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!