गुजरात चुनाव: भाजपा की एंटीवायरस टीम बिगाड़ेगी समीकरण

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Dec, 2017 10:17 AM

gujarat elections bjp ahmedabad amit malviya

सोशल मीडिया के माध्यम से गुजरात में भाजपा को घेरने में लगे कांग्रेसी वायरस की काट के लिए भाजपा ने एंटीवायरस के रूप में 25 हजार साइबर कार्यकर्ता (विशेषज्ञों) को लगाया है। मजेदार यह है कि हर वार का पलटवार करने में कंटेंट व अन्य विजुअल्स तैयार करने का...

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के माध्यम से गुजरात में भाजपा को घेरने में लगे कांग्रेसी वायरस की काट के लिए भाजपा ने एंटीवायरस के रूप में 25 हजार साइबर कार्यकर्ता (विशेषज्ञों) को लगाया है। मजेदार यह है कि हर वार का पलटवार करने में कंटेंट व अन्य विजुअल्स तैयार करने का कार्य अहमदाबाद से ही किया जा रहा है। इनमें लगभग दस हजार कार्यकर्ता चौबीसों घंटे सोशल मीडिया में पल-पल होने वाली हलचल पर न केवल निगाह रख रहे हैं, बल्कि क्या विषय अधिक ट्रेंड कर रहा है। इस पर भी पार्टी को जानकारी दे रहे हैं। 

भाजपा की राष्ट्रीय आईटी टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से युवाओं को साधने में जुटी है। गुजरात में करीब दो करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स के मुकाबले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले 60 लाख से अधिक लोग उनकी प्राथमिकता में हैं। रोजाना अलग-अलग मुद्दों व बयानों के आधार पर चल रहे कांग्रेस के फिर और अब कैंपेन का जवाब देने में भी यह टीम पुरजोर तरीके से जुट गई है। पार्टी की ओर से फेसबुक, व्हाट्सऐप व ट्विटर जैसे माध्यमों पर करीब 500 से अधिक ग्रुप सक्रिय हैं। इनमें रोजाना कार्टून, मैसेज, विजुअल्स व अन्य तरीके से भाजपा समर्थित संदेश इत्यादि को प्रसारित किया जा रहा है। भाजपा का मानना है यूपी चुनावों की तरह ही गुजरात में भी क्लीन स्विप करेंगे। हालांकि स्थानीय तौर पर सोशल मीडिया ग्रुप में काम कर चुके कुछ कार्यकर्ता इस बात से नाराज भी हैं कि इस बार पार्टी उन्हें अधिक तवज्जो देने के स्थान पर राष्ट्रीय अगुवाई में ही सब-कुछ करा रही है और उनके द्वारा पार्टी हित में किये गए पहले के सभी कार्य को दरकिनार कर दिया गया है। 

पार्टी के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि भाजपा यूपी की तर्ज पर गुजरात में भी क्लीन स्विप करेगी। उन्होंने बताया किपार्टी ने कांग्रेस व अन्य दलों के वायरस को रोकने के लिए साइबर कार्यकर्ताओं की विशेष टीम लगाई है। इसमें जमीनी तौर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की खासी संख्या चौबीसों घंटे जुटी है। यह प्रति दिन अनस्टॉपेबल भारत, शाह ऑन गुजरात-पोल, बीजेपी 2 गुजरात तथा गौरव गुजरात एवं गौरव गुजरात मोदी जैसे हैशटेग के साथ रोज कैंपेन चला रही है। पार्टी विकास योजना के साथ-साथ युवाओं में गुजराती अस्मिता की लहर पैदा करने का प्रयास करेगी। यूपी की तरह ही गुजरात में भी सोशल मीडिया अभियान कारगर होगा और पार्टी क्लीन स्विप करेगी। कांग्रेस के सामाजिक मीडिया नीति के विरोध में मालवीय का कहना है कि गुजरात की युवा सोच, विकास और गुजराती अस्मिता - गुजराती अभिमान के बारे में वह क्या बात कर रहे हैं। उनके शासन में तीन सौ दिन तक अहमदाबाद में कफ्र्यू लगा रहा था। यह बातें युवाओं को बताई व समझाई जा रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!