‘हार्वर्ड से शिक्षित लोग नहीं संवार सकते भारतीय अर्थव्यवस्था'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Oct, 2017 06:36 PM

harvard educated   people can not save indian economy

राष्ट्रीय महासचिव बृजेश उपाध्याय ने सरकार के आर्थिक सलाहकारों पर हमला करते हुए कहा कि वह देश की जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ हैं

नई दिल्लीः आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने केंद्र सरकार से कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का विनिवेश बंद करना चाहिए।साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी संस्थानों में बैठे हार्वर्ड से शिक्षित सलाहकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका भारत की जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।

मजदूर संघ के पदाधिकारियों की दो दिन की बैठक के बाद रविवार को नागपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरन राष्ट्रीय महासचिव बृजेश उपाध्याय ने सरकार के आर्थिक सलाहकारों पर हमला करते हुए कहा कि वह देश की जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ हैं। इनमें से किसी भी सलाहकार या परामर्शदाता का जमीनी जुड़ाव नहीं है। 

यह हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़कर आए लोग हैं, जिनका ज्ञान वहां के छोटे देशों तक सीमित है। इनके परामर्श को भारत जैसे बड़े देश में लागू नहीं किया जा सकता। यह यहां व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों के सभी सलाहकारों को ‘बदला’ जाना चाहिए और नीति-निर्माण की प्रक्रिया में जमीनी हकीकत से जुड़े लोगों को शामिल किया जाना चाहिए।

बीएमएस राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उनका संगठन अन्य श्रमिक संगठनों के साथ मिलकर 17 नवंबर को दिल्ली में ‘संसद मार्च’ में शामिल होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इसका मकसद श्रमिक वर्ग और आम आदमी के सामने मुंह बाए खड़े आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए सरकार पर दबाव बनाना है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!