अन्ना हजारे ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, दिल्ली में कहां करें आंदोलन?

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Nov, 2017 09:27 PM

hazare asked pm to provide a place for his movement in delhi

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर अगले साल 2& मार्च से दिल्ली में अपना आंदोलन शुरू करेंगे और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंदोलन के लिए जगह बताने को कहा। हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा,...

मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर अगले साल 23 मार्च से दिल्ली में अपना आंदोलन शुरू करेंगे और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंदोलन के लिए जगह बताने को कहा। हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आप लोगों से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। लेकिन आपने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले लोकपाल विधेयक को कमजोर कर दिया।’’

हजारे ने कहा, ‘‘आप जो कहते हैं और करते हैं, उसमें अंतर है। इसलिए मैंने कई राज्यों में कार्यकर्ताओं से आंदोलन के बारे में कहा है। उन्होंने कहा है कि 23 मार्च शहीद दिवस है, इसलिए हमें उस तारीख पर दिल्ली में आंदोलन शुरू करना चाहिए।’’ उन्होंने मोदी को लिखा, ‘‘इसलिए हमने 23 मार्च को आंदोलन करने का फैसला किया है। कृपया हमें आंदोलन के लिए दिल्ली में जगह बताएं।’’  हजारे ने कहा, ‘‘कृपया हमें बताएं कि उन राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने में क्या कठिनाइयां हैं जहां भाजपा सत्ता में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकपाल विधेयक में पांच साल लग जाते हैं लेकिन इसे कमजोर करने वाला विधेयक केवल तीन दिन में पारित हो गया। यह दिखाता है कि आपकी सरकार का भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कोई इरादा नहीं है।’’ हजारे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धी में अपने समर्थकों की सभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह आंदोलन जन लोकपाल, किसानों के मुद्दों और चुनाव सुधारों के लिए सत्याग्रह होगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!