उमर फैयाज के शहीद होने से हुआ बड़ा नुकसान, कर्नल रोहित पाटिल

Edited By ,Updated: 22 May, 2017 12:08 PM

he was our first officer from the valley big loss says col rohit patil

शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज आज घाटी समेत देश के कई युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं। हाल ही में कश्मीर के कुलगाम जिले में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों ने अगुवा करके हत्या कर दी थी।

कश्मीर : शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज आज घाटी समेत देश के कई युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं। हाल ही में कश्मीर के कुलगाम जिले में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों ने अगुवा करके हत्या कर दी थी। आतंकियों की इस कायरतापूर्ण हरकत के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाले और लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। फैयाज के सहकर्मी कर्नल रोहित पाटिल ने कहा कि लेफ्टिनेंट उमर फैयाज घाटी के पहले अफसरों में से एक थे। उनके शहीद होने से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा था कि वह छुट्टी पर जाकर उनके कुछ अन्य दोस्तों व रिश्तेदारों को भी सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। 

 

उनके एक अन्य सहकर्मी मेजर अमृतपाल सिंह ने कहा कि हमारे साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। फैयाज के बारे में चर्चा करते समय हमें ऐसा लगता है कि जैसे वह हमारे आस-पास ही हैं। जबकि जवान ब्रिजेश कुमार ने कहा कि वह हमारे परिवार का हिस्सा थे। रात की ड्यूटी के दौरान वह हर जवानों को प्रेरित करते थे। उनकी कमी को किसी भी तरह से भरा नहीं जा सकता। 


 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!