देश में 17,72,889 व्यक्ति बेघर, सरकार ने शुरू की सबके के लिए आवास योजना

Edited By ,Updated: 03 Jul, 2016 07:04 PM

homeless person in the country the government launched a housing scheme for all

आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार देश में 17,72,889 व्यक्ति बेघर हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 8,34,541 और शहरी क्षेत्र में 9,38,348 लोग शामिल हैं।

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार देश में 17,72,889 व्यक्ति बेघर हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 8,34,541 और शहरी क्षेत्र में 9,38,348 लोग शामिल हैं। सूचना के अधिकार के तहत आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय भवन निर्माण संगठन से यह जानकारी मिली है।   

 
मंत्रालय ने बताया कि देश में बेघर लोगों को आवास प्रदान करने की पहल करते हुए ‘सभी के लिए आवास योजना’ 25 जून 2015 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2015-16 में सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत 610519 घरों के निर्माण हेतु 903 परियोजनाआें में 8969.88 करोड़ रूपये की राशि को केंद्रीय सहायता के रूप में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और 1144.39 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है।   
 
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 में उक्त योजना के लिए बजट प्रावधान 4400 करोड़ रूपये है। इस वर्ष सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत 115181 घरों के निर्माण हेतु 54 परियोजनाआें में 1701.41 करोड़ रूपये की राशि केंद्रीय सहायता के रूप में मंजूर की जा चुकी है और मंत्रालय 629.91 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर चुकी है। दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने मंत्रालय से बेघर लोगों की संख्या और इनको आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार की पहल की जानकारी मांगी थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!