दिल काे छू लेगी इस ऑटो वाले की इंसानियत

Edited By ,Updated: 17 Apr, 2017 02:43 PM

hyderabad auto driver act of kindness will move you

ऑटो वालों की मनमानी और बेरुखी के किस्से, तो आप सुनते ही होंगे। लेकिन इस ऑटो वाले की कहानी कहानी अापका दिल छू लेगी।

बेंगलुरुः ऑटो वालों की मनमानी और बेरुखी के किस्से, तो आप सुनते ही होंगे। लेकिन इस ऑटो वाले की कहानी कहानी अापका दिल छू लेगी। दरअसल, वृजाश्री वेणुगोपाल नाम की एक महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने साथ हुए एक वाकये को शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने वीज़ा इंटरव्यू के लिए हैदराबाद आई हुईं थीं, जहां उन्हें 5000 रुपए की ज़रूरत थी, पर उनके पास केवल 2000 रुपए ही थे।

एक ATM से दूसरे ATM तक भागने के बावजूद जब उन्हें पैसे नहीं मिले, तो उन्होंने दुकान वालों से कार्ड स्वाइप करके पैसे देने के लिए कहा। तमाम कोशिशों के बावजूद जब वृजाश्री को कोई मदद नहीं मिली, तो एक ऑटो वाला उनके लिए उम्मीद की किरण बनाकर आया। कोई जान-पहचान न होने के बावजूद इस ऑटो वाले ने वृजाश्री की मदद के लिए अपनी बचत में से 3000 रुपए उनके सामने रख दिए। इस मदद के बाद महिला ने इस वाक्ये काे फसबुक पर शेयर करते हुए इस ऑटो वाले को बाबा कहा।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!