मध्यप्रदेश की धरती पर अवैध बूचडख़ाने नहीं चलेंगे: चौहान

Edited By ,Updated: 07 May, 2017 09:04 PM

illegal slaughterhouses will not run on madhya pradeshs land chauhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की है कि.....

धार: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की है कि प्रदेश की धरती पर एक भी अवैध बूचडख़ाने को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मोहनखेड़ा तीर्थ प्रेरक ज्योतिष सम्राट मुनि रिषभचन्द्र विजय के आचार्य पट्टाभिषेक समारोह में यहां आए चौहान ने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश की धरती पर एक भी अवैध बूचडख़ाना संचालित नहीं होने दूंगा।’’  

इस मौके पर उन्होंने मुनि रिषभचन्द्र विजय को अपना गुर बनाया और उन्हें प्रदेश में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया। धार के मोहनखेड़ा में टेंट की विशेष रूप से बनाई गई भरतपुरी नगरी में रविवार को देश की धार्मिक व राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति में मुनि रिषभचन्द्र विजय का आचार्य पद पर पट्टाभिषेक किया गया।मुख्यमंत्री ने उनसे सद्बुद्घि, सामथ्र्य व सन्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद मांगा। मुनि ने इस अवसर पर चौहान को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब दिया और अपेक्षा की कि वे अगले ही दिन भोपाल जाकर सभी अवैध बूचडख़ाने बंद करने का आदेश जारी करेंगे।

चौहान ने कहा, ‘‘जैन धर्म ने ‘जियो और जीने दो’ का मूलमंत्र दिया है। जीवों के प्रति दया का भाव और अहिंसा का संदेश दिया है। हम सभी इसे आत्मसात करें और जीवों के प्रति दया का भाव रखें।’’ उन्होंने कहा कि ‘नमामि देवी नर्मदे - सेवा यात्रा’ कार्यक्र्रम सेे प्रदेश के प्रयासों के साथ ही अन्य नदियों के संरक्षण, पर्यावरण सुधार, जल संरक्षण के प्रयास भी किए जा रहे हैं।’’  मध्यप्रदेश सरकार की ‘बेटी बचाआे’ अभियान का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘बेटियों के बिना सृष्टि नहीं चल सकती है। बेटियां हैं, तो कल है।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!