भारत इन मामलों में चीन से निकला आगे, दे रहा बराबरी की टक्कर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Nov, 2017 01:11 PM

india ahead of china in these cases

वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनैस (आसान कारोबार) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस साल भारत की रैंकिंग में उछाल आया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनैस में भारत 100वें स्थान पर आ गया है। पिछले साल 189 देशों की लिस्ट में भारत 130वें स्थान पर था। वहीं इस रैंकिंग के...

नई दिल्लीः वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ  डूइंग बिजनैस (आसान कारोबार) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस साल भारत की रैंकिंग में उछाल आया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनैस में  भारत 100वें स्थान पर आ गया है। पिछले साल 189 देशों की लिस्ट में भारत 130वें स्थान पर था। वहीं इस रैंकिंग के साथ ही भारत चीन को पूरी तरह से टक्कर दे रहा है। भले ही चीन को 78वां स्थान मिला हो लेकिन कई मामलों में भारत की रैंकिंग कही बेहतर है।

जैसे कर अदाएगी, कर्ज पाना, छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा,बिजली कनेक्शन आदि कई मामले हैं जिसमें भारत बेहतर स्थिति में है। हालांकि भारत कारोबार शुरू करने, अनुबंध को लागू करने और निर्माण परमिट के मामले में रैंकिंग में पीछे है।

क्षेत्र भारत रैंकिंग चीन रैंकिंग
ओवरऑल रैंक 100 78
व्यवसाय रैंक 156 93
निर्माण प्रमाणपत्र 181 172
बिजली कनेक्शन पाना 29 98
संपति पंजीकरण 154 41
कर्ज पाना 29 68
मॉइनॉरिटी निवेशकों के हितों की रक्षा 4 119
टैक्स का भुगतान 119 130
सीमा पार कारोबार 146 97
अनुबंध लागू करना 164 5
दिवालियेपन का निपटान 103 56







 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!