मोदी के दौरे से पहले इस्राइल का भारत के साथ 2 अरब डॉलर का बड़ा रक्षा करार

Edited By ,Updated: 07 Apr, 2017 02:19 PM

india and israel inks defence deals worth over 2 billion narendra modis visit

इस्राइल ने भारत के साथ दो अरब अमरीकी डॉलर का एक करार किया है, जिसके तहत वह भारत को मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा। यह मिसाइल प्रणाली 70 किमी...

येरूशलम: इस्राइल ने भारत के साथ दो अरब अमरीकी डॉलर का एक करार किया है, जिसके तहत वह भारत को मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा। यह मिसाइल प्रणाली 70 किमी के दायरे में एयरक्राफ्ट, मिसाइल और ड्रोन को तबाह कर देगी।

इस्राइल के सरकारी उद्यम इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज(आईएआई)ने यह जानकारी देते हुए घोषणा की कि उसे भारत को मध्यम श्रेणी के सतह से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति के लिए करीब दो अरब डॉलर का उसका सबसे बड़ा रक्षा ठेका मिला है। आईएआई ने कहा कि इसके साथ ही वह लंबी दूरी की हवाई और मिसाइल रक्षा प्रणाली की भी आपूर्ति करेगा। इस ठेके में से आईएआई का हिस्सा 1.6 अरब अमरीकी डॉलर का होगा, जबकि शेष हिस्सा एक अन्य सरकारी रक्षा कंपनी राफेल को मिलेगा,जो सिस्टमों के लिए उपकरणों की आपूर्ति करेगी। रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस रक्षा करार के तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)संयुक्त रूप से बराक-8 मध्यम श्रेणी की मिसाइल प्रणाली समेत 16 लांचर और 560 मिसाइलें तैयार की जाएंगी। ये भारतीय सेना के लिए तैयार की जा रही हैं।


मोदी के दौरे से पहले भारत और इजराइल के बीच 2 अरब डॉलर का रक्षा करार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे से पहले भारत और इजराइल के बीच 2 अरब डॉलर से ज्यादा का रक्षा करार सामने आया है। बता दें कि पी.एम मोदी जुलाई में इजराइल के तेल अवीव शहर का दौरा करेंगे। यह करार द्विपक्षीय रक्षा सामरिक भागादारी को मजबूत बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।


आईएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जोसेफ वीस ने एक बयान में कहा, "ये ठेके भारत की सरकार द्वारा आईएआई की क्षमताओं तथा अत्याधुनिक तकनीक में असीम विश्वास को प्रदर्शित करते हैं,जिन्हें हम भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति के अंतर्गत अपने स्थानीय साझीदारों की सहायता से विकसित कर रहे हैं।"

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!