ट्रेन दुर्घटनाः बूढी मां की छड़ी ने बचाई एक परिवार के 7 लाेगाें की जान

Edited By ,Updated: 21 Nov, 2016 06:32 PM

indore patna express derails  old mothers stick saves family of seven

उत्तर प्रदेश के कानपुर के समीप कल इंदौर-पटना एक्सपे्रस ट्रेन हादसे में एक बूढी मां की छड़ी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक परिवार के सात सदस्यों की जान बचाई।

पटना: उत्तर प्रदेश के कानपुर के समीप कल इंदौर-पटना एक्सपे्रस ट्रेन हादसे में एक बूढी मां की छड़ी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक परिवार के सात सदस्यों की जान बचाई। मुजफ्फरपुर के एक व्यवसायी मनोज चौरसिया का परिवार इंदौर सेें उक्त ट्रेन की बीएस एक बोगी में सवार होकर पटना आ रहा था।  

छड़ी से ताेड़ा खिडकी का शीशा
चौरसिया ने बताया कि उक्त ट्रेन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगी में फंस जाने पर हमने दुर्घटना के एक घंटे बाद अपनी मां की छड़ी से बोगी की खिडकी का शीशा तोडा और बोगी से बाहर आ पाए। मां की छड़ी ने पूरे परिवार की जान बचा ली। चौरसिया की बूढ़ी मां दहशत के कारण कुछ भी नहीं बोल सकीं। वह उक्त जान बचाने वाली छड़ी की मदद से चलती रही हैं। उक्त बोगी में उनके साथ सफर कर रही चौरसिया की पत्नी नंदनी ने बताया कि कोच के एटेंडेंट और कुछ अन्य यात्रियों की बोगी के भीतर ही मौत हो गई और बचाव दल के वहां पहुंचने से पहले वे सब खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए। 

छू कर निकल गई माैत
उन्होंने कहा कि मौत उन्हें छू कर निकल गई। इस हादसे के बाद चौरसिया का परिवार भी विशेष ट्रेन के जरिए आज प्रात: 4:05 बजे पटना जंक्शन पहुंचा। हादसा पीड़ित यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन जिस समय यहां पहुंची उस समय जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल स्वयं पटना जंक्शन पर मौजूद थे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में पीड़ित यात्रियों के पटना जंक्शन पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों के दल ने लोगों की जांच की और उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जिला प्रशासन ने हादसे में सकुशल बचे विशेष ट्रेन से पहुंचे अन्य यात्रियों को पटना जंक्शन से उनके पैतृक जिला मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर और अन्य स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!