इंदौर : सबसे बड़े अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Nov, 2017 08:15 PM

indore the fire in the largest child s child ward the ruckus

शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में नवजात बच्चोँ की गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में वीरवार को भीषण आग लगने से भारी अफरा-तफरी के बीच 47 बच्चोँ को सुरक्षित बचाया गया। इस हादसे में किसी शिशु की मौत की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

इंदौर: शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में नवजात बच्चोँ की गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में वीरवार को भीषण आग लगने से भारी अफरा-तफरी के बीच 47 बच्चोँ को सुरक्षित बचाया गया। इस हादसे में किसी शिशु की मौत की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि आग की शुरुआत अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित एनआईसीयू की आउट बोर्न यूनिट से हुई। इसी इकाई को आग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ जहां रखे वेंटिलेटर और अन्य महंगी मशीनें जलकर खाक हो गई। आउट बोर्न यूनिट में गंभीर रूप से बीमार उन नवजात बच्चोँ को रखा जाता है, जो दूसरे अस्पतालों में पैदाइश के बाद बेहतर इलाज के लिये एमवायएच लाये जाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले एनआईसीयू में भर्ती नवजात शिशुओं को दूसरे वार्डों में पहुंचाया गया। अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत जैन ने बताया कि अग्निकांड में किसी भी नवजात ब‘चे की मौत की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त एनआईसीयू में भर्ती 47 बच्चोँ को अस्पताल के अन्य आईसीयू में पहुंचाया गया, जहां उनका समुचित इलाज जारी है।

इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे ने भी कहा कि फिलहाल अग्निकांड में किसी भी नवजात ब‘चे की मौत की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्निकांड की जांच के आदेश दिये जायेंगे। अग्निशमन विभाग के मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर एसएन शर्मा ने बताया, जब हम आग बुझाने एनआईसीयू में घुसे, तो आग की भीषण लपटें उठ रही थीं और गहरे धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा था।

उन्होंने बताया कि करीब 40 अग्निशमन र्किमयों ने आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया। आग बुझाने में दमकल की चार गाडिय़ां लगीं। शर्मा ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ज्यादातर बच्चोँ को एनआईसीयू से बाहर निकाल लिया गया था।

इन कर्मियों ने दो-तीन नवजात बच्चोँ को एनआईसीयू से बाहर निकालने में अस्पताल के कर्मचारियों की मदद की। उन्होंने कहा कि पहली नजर में संदेह है कि एनआईसीयू में बिजली के किसी उपकरण में खराबी के चलते आग लगी। हालांकि, इसका असल कारण विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!