इशरत जहां एनकाउंटर केस: CBI कोर्ट ने IPS पीपी पांडेय को किया बरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 04:16 PM

ishrat jahan encounter cbi court acquits former dgp pandey

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में आरोपी गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक पी.पी. पांडेय की आरोपमुक्ति अर्जी आज स्वीकार कर ली। अदालत ने इस साल जनवरी में दायर पांडेय की अर्जी पर सुनवाई गत छह जनवरी को ही पूरी कर ली थी और अपना...

अहमदाबाद: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में आरोपी गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक पी.पी. पांडेय की आरोपमुक्ति अर्जी आज स्वीकार कर ली। अदालत ने इस साल जनवरी में दायर पांडेय की अर्जी पर सुनवाई गत छह जनवरी को ही पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
PunjabKesari
पांडेय ने किया था इशरत का एनकांउटर
मुंबई की एक कॉलेज छात्रा इशरत जहां तथा उनके पुरुष साथी और दो पाकिस्तानी नागरिकों को गुजरात पुलिस ने 15 जून 2004 को अहमदाबाद के बाहरी इलाके में कथित मुठभेड़ में मार गिराया था। उसका दावा था कि ये सभी आतंकी संगठन लश्करे तैयबा के आतंकी थे जो तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश कर रहे थे। बाद में सीबीआई ने इस मामले को फर्जी मुठभेड़ करार दिया तथा इसमें तत्कालीन संयुक्त पुलिस आयुक्त पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारियों और गुप्तचर ब्यूरो के चार अधिकारियों को भी आरोपी बना दिया। पांडेय को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा। हालांकि जमानत मिलने के बाद उन्हें राज्य सरकार ने सेवा में बहाल कर प्रोन्नति दी और बाद में उन्हें प्रभारी महानिदेशक भी बना दिया। उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी सेवा विस्तार देकर पद पर रखा गया था पर सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति को चुनौती देने वाली एक याचिका पर अदालत के कड़े रूख के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।
PunjabKesari
पांडेय ने दी थी ये सफाई
पांडेय ने अपनी आरोप मुक्ति अर्जी में कहा कि उनके खिलाफ यह मामला केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कथित षडयंत्र का आरोप साबित नहीं होता। उन्होंने सीबीआई पर राजनीतिक कारणों से गवाहों के बयान और साक्ष्यों को तोड़ मरोड़ कर किसी तरह उन्हें फंसाने का आरोप भी लगाया था। दूसरी ओर, इशरत की मां शमीमा कौशर ने इस अर्जी का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि पांडेय उनकी बेटी से, जब उसे हत्या से पहले गैरकानूनी ढंग से बंदी बना कर रखा गया था, कई बार मिले थे। वह इस मामले के एक प्रमुख षडयंत्रकर्त्ता हैं। सीबीआई ने भी उनकी अर्जी का विरोध किया था।  हालांकि अदालत ने पांडेय की दलीलको मान्य रखते हुए उनकी आरोपमुक्ति अर्जी को स्वीकार कर लिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!