जाधव के परिवार से बदसलूकी के पीछे ISI की साजिश!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Dec, 2017 12:25 PM

isi plan behind mistreatment from jadhav family

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से मिलाने के ​दौरान की गई बेअदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन लश्कर के संस्थापक और हफ़ीज़ सईद के करीबी मौलाना अमीर हमज़ा ने चौंकाने वाला दावा किया है। हमज़ा के मुताबिक जाधव की...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से मिलाने के ​दौरान की गई बेअदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन लश्कर के संस्थापक और हफ़ीज़ सईद के करीबी मौलाना अमीर हमज़ा ने चौंकाने वाला दावा किया है। हमज़ा के मुताबिक जाधव की मां और पत्नी को अपमानित करने की साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने रची थी।
PunjabKesari

लश्कर आतंकी ने किए कई खुलासे 
रावलपिंडी में एक रैली के दौरान हमजा ने कहा कि आईएसआई बहुत तेज है और उसने मुलाकात के दौरान जाधव की पत्नी के जूते तक उतरवा लिए। उन्होंने आईएसआई की तुलना चीते की आखों से करते हुए कहा कि भारत के निवेदन के बाद पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर जाधव के परिवार को मिलने की इजाजत दी और भारत चाहता था कि परिवार आमने-सामने बैठकर उससे मिल सकें लेकिन ISI ने ये मुमकिन नहीं होने दिया। हमजा ने एजेंसी को जाधव की पत्नी के जूतों में कैमरा मिलने का दावा भी किया है।

PunjabKesari
पाक में हुआ जाधव के परिवार का अपमान 
बता दें कि आतंकी हमजा जेयूडी चीफ का सबसे खास माना जाता है। नजरबंदी से रिहाई के बाद वो पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर रहा हैै। वह जेयूडी और लश्कर के बीच लिंक के तौर पर काम करता है। इस समारोह में आतंकी संगठन जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद, उसका रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की भी मौजूद था। गौरतलब है कि इस्लामाबाद में मुलाकात के दौरान सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण की पत्नी-मां के मंगलसूत्र, बिंदी, कपड़े तक बदलवाए गए थे। जब भी कुलभूषण की मां अपने बेटे से अपनी भाषा मराठी में बात करने की कोशिश करती थी, उन्हें बार-बार टोक दिया जाता था। यहां तक की उनके जूते भी नहीं लौटाए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!