जम्मू -कश्मीर को ठीक से नहीं चला पा रही भाजपा : उमर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Feb, 2018 06:41 PM

jammu bjp is not able to run kashmir properly omar

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और जम्मू कश्मीर में उसकी सहयोगी पार्टी पर राज्य का शासन व्यवस्थित ढंग से न चलाने का आरोप लगाते हुए मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि घाटी या सरहद की...

श्रीनगर: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और जम्मू कश्मीर में उसकी सहयोगी पार्टी पर राज्य का शासन व्यवस्थित ढंग से न चलाने का आरोप लगाते हुए मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि घाटी या सरहद की बात तो छोडि़ए, मौजूदा शासन में तो जम्मू शहर तक सुरक्षित नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था,‘‘कृपया यह नाटक बंद कीजिए। आपके कुछ और नहीं कहने या करने पर जोर देने ने सब कुछ बयां दिया। आप पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के लिए अपने विधायक का समर्थन कर रहे हैं। अपने विधायक को पार्टी से निष्कासित कीजिए फौरन! इस विधायक की नारेबाजी और कश्मीर पर आपके पिता के हाल के भड़काऊ बयानों से अपनी पार्टी को मुक्ति दिलाने की कोशिश कीजिए।

अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा,‘हमारे विधायक की चिंता हम पर छोड़ दीजिए। उल्टा आप पिछले कुछ वर्षों से केंद्र और अपनी गठबंधन सहयोगी के साथ जम्मू-कश्मीर को दयनीय ढंग से चलाने के लिए देश से माफी मांगिए। ‘उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, घाटी या सरहद की बात छोडि़ए, यहां तक कि जम्मू शहर तक आपकी(आपके सहयोगियों सहित)कमान में सुरक्षित नहीं है। इसलिए चीजों को उलझाना छोडि़ए और यह स्पष्ट करना शुरू कीजिए कि आप इतने शानदार तरीके से चीजों को कैसे उलझाते हैं।

इससे पहले अपने ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा,‘हमें संजवान सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमलों की घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और हमें बेकार के नारों से विचलित नहीं होना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!