'लालू परिवार के जेल जाने पर उनकी बेनामी संपत्तियों के संरक्षक बनेंगे शरद'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Sep, 2017 03:17 PM

jdu strict on sharad yadav

जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने शरद यादव पर जमकर निशाना साधा। नीरज कुमार का कहना है कि यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार की बेनामी संपत्तियों के संरक्षक बनना चाहते हैं।

पटनाः जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने शरद यादव पर जमकर निशाना साधा। नीरज कुमार का कहना है कि यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार की बेनामी संपत्तियों के संरक्षक बनना चाहते हैं। उनको पता है कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जल्द ही लालू परिवार जेल की यात्रा करेगा, तब वह उनकी बेनामी संपत्ति को संभालेंगे।

नीरज ने तंज कसते हुए कहा है कि लालू के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के पॉलिटिकल अंकल बनने के बाद शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। पार्टी पर किए दावे को चुनाव आयोग के खारिज करने के बाद जदयू ने उनके खिलाफ ओर भी कड़ा रुख अपना लिया है।

जदयू के नेता नीरज कुमार ने शरद यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजद में शामिल हो जाना चाहिए और अपने करीबी नेताओं अली अनवर, रमई राम और अर्जुन राय को भी लालू की पार्टी में शामिल करा देना चाहिए। बिहार की जनता उनको नकार चुकी है इसलिए उन्हें जल्दी ही लालू की पार्टी का सहारा लेना होगा।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!