क्या नारायणन को पीछे छोड़ रामनाथ कोविंद रच पाएंगे इतिहास?

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jun, 2017 07:18 PM

k r narayanan bjp ramnath kovind abdul kalam

देश के पहले दलित राष्ट्रपति के आर नारायणन के बाद भाजपा की अगुवाई वाले राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले साधारण परिवार से आते हैं।

नई दिल्ली: देश के पहले दलित राष्ट्रपति के आर नारायणन के बाद भाजपा की अगुवाई वाले राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले साधारण परिवार से आते हैं। हालांकि इनमें पारिवारिक पृष्ठभूमि की समानता से इतर दोनों नेताओं ने सार्वजनिक जीवन में इस मुकाम तक पहुंचने का अलग-अलग रास्ता चुना।  के. आर. नारायणन ने 25 जुलाई को पदभार ग्रहण किया। नारायणन को 9,56,290 वोट मिले थे जोकि अब तक के सबसे अधिक मत हैं। अब देखना ये होगा कि क्या रामनाथ कोविंद, नारायणन से अधिक मत प्राप्त कर इतिहास रचेंगे या नहीं? 

एक नजर कितने मतों से जीते अब तक के राष्ट्रपति:
PunjabKesari1.
के. आर. नारायणन भारत के दसवें और पहले दलित राष्ट्रपति बने।  के आर नारायणन को राष्ट्रपति के चुनाव में सर्वाधिक मत मिले थे, जो 1997 में नौ लाख 56,290 मतों से चुनाव जीते थे। नारायणन को उनके महान व्‍यक्तित्‍व व महत्‍वपूर्ण कृत्‍यों की वजह से याद किया जाता है। 
PunjabKesari2. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 को राष्ट्रपति बने थे। कुल दो प्रत्याशियों में कलाम को 9,22,884 वोट मिले। वहीं लेफ्ट समर्थित उम्मीदवार कैप्टन लक्ष्मी सहगल को 1,07,366 मत मिले।
PunjabKesari
3. फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 को पदभार ग्रहण किया। उन्हें 7,65,587 वोट मिले, जबकि त्रिदीब चौधरी को 1,89,196 मत मिले थे। 
PunjabKesari4. ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई 1982: को राष्ट्रपति बने। जैल सिंह को 7,54,113 और एच. आर. खन्ना को 2,82,685 मत प्राप्त किए थे। 
PunjabKesari5. आर. वेंकटरमन 25 जुलाई 1987 को राष्ट्रपति बने थे। इन्हें 7,40,148 मत मिले।
PunjabKesari6. शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई 1992 को राष्ट्रपति बने। चार प्रत्याशियों में डॉ. शर्मा को 6,75,864 मत मिले थे। 
PunjabKesari7. प्रतिभादेवी सिंह पाटिल 25 जुलाई 2007  को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं। संप्रग समर्थित प्रतिभा पाटिल को 6,38,116 मत मिले थे। 
PunjabKesari
 8. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, 13 मई 1962 को पदभार ग्रहण किया। इनको 5,53,067 वोट मिले। चौधरी हरी राम और यमुना प्रसाद त्रिशुलिया को क्रमश: 6,341 और 3,537 मत मिले।
PunjabKesari
9. डॉ. जाकिर हुसैन 13 मई 1967 को पदभार ग्रहण किया। 17 उम्मीदवारों में से डॉ. जाकिर हुसैन को सर्वाधिक 4,71,244 मत मिले। इन्होंने 20 जुलाई 1969 को पद से इस्तीफा दिया।
PunjabKesari
10. वी.वी. गिरि, 24 अगस्त को 1969 को राष्ट्रपति बने थे। 15 प्रत्याशियों में से गिरि को सर्वाधिक 4,01,515 वोट, जबकि डॉ. नीलम संजीव रेड्डी को 3,13,548 मत प्राप्त हुए थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!