केरल विधानसभा के अध्यक्ष ने सरकारी खजाने से खरीदा 50 हजार रुपए का चश्मा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Feb, 2018 03:24 PM

kerala assembly speaker bought 50 000 rupees from government treasury

केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने करीब 50,000 रुपए का एक चश्मा खरीदा है और पहले ही नकदी की कमी से जूझ रहे राज्य ने उन्हें इसके लिए भुगतान किया है जिस पर विवाद पैदा हो गया है। माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के 2018-19 का बजट पेश करने...

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने करीब 50,000 रुपए का एक चश्मा खरीदा है और पहले ही नकदी की कमी से जूझ रहे राज्य ने उन्हें इसके लिए भुगतान किया है जिस पर विवाद पैदा हो गया है। माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के 2018-19 का बजट पेश करने के एक दिन बाद आज महंगे चश्मे की खबर सामने आई। बजट में नकदी के संकट को खत्म करने के लिए कड़े वित्तीय अनुशासनों की वकालत की गई है। कोच्चि के वकील डी.बी. बीनू की आरटीआई पर जवाब देते हुए विधानसभा सचिवालय ने बताया कि अध्यक्ष ने चश्मे पर 49,900 रुपए खर्च किए जिसमें 4,900 रुपए चश्मे के फ्रेम पर और 45,000 रुपए लेंस पर खर्च किए गए।

अध्यक्ष को पांच अक्तूबर 2016 से इस साल 19 जनवरी के बीच 4.25 लाख रुपये की राशि अदा की गई। इस बीच, विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर चश्मा खरीदा गया। बीनू ने बताया कि उन्होंने श्रीरामकृष्णन द्वारा दिए गए बिलों की प्रति भी मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा सचिवालय द्वारा अधूरी जानकारी दिए जाने के खिलाफ राज्य सूचना आयोग का रूख करेंगे। इससे पहले, स्वास्थ मंत्री के के शैलजा के 28,000 रुपए का चश्मा खरीदने पर विवाद पैदा हो गया था। मंत्री को चश्मा के लिए भुगतान किया गया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!