विवादों में फंसे कुमार विश्‍वास: डॉ. अम्बेडकर का अपमान करने का आरोप, AAP ने किया किनारा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Dec, 2017 12:47 AM

kumar vishwas in the aap rally a simple target on dr ambedkar

दरअसल आप नेता कुमार विश्वास का एक कथित वीडियो वायरल हुए था,जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘एक आदमी यहां आकर जातिवाद की रीत डाल गया था आंदोलन के नाम पर। आरक्षण के आंदोलन के नाम पर उससे पहले झगड़ा नहीं था’

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास पर संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर का कथित तौर पर अपमान का आरोप लगा है। इसके बाद खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा, ‘आरक्षण के मुद्दे पर कुमार विश्वास की टिप्पणी पर पार्टी खुद को इससे अलग करती है। केजरीवाल ने आगे कहा, ‘संविधान के अनुसार दिए आरक्षण का पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है।’ 

दरअसल आप नेता कुमार विश्वास का एक कथित वीडियो वायरल हुए था,जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘एक आदमी यहां आकर जातिवाद की रीत डाल गया था आंदोलन के नाम पर। आरक्षण के आंदोलन के नाम पर उससे पहले झगड़ा नहीं था।’

फजीहत होने पर कुमार ने दी सफाई 
कुमार विश्वास ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने विडियो में बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह के बारे में बोला था। लेकिन आम आदमी पार्टी कुमार विश्वास की इस सफाई के साथ भी नहीं है। आप नेता संजय सिंह ने कहा 'वीपी सिंह मंडल कमिशन की रिपोर्ट को लागू करने वाले व्यक्ति थे। वीपी सिंह की जनता दल की सरकार ने मंडल कमिशन की रिपोर्ट को लागू किया था और मंडल कमिशन की रिपोर्ट पहले से इस देश में सड़ रही थी, पड़ी हुई थी, उस पर कोई सरकार काम नहीं कर रही थी। उस रिपोर्ट को लागू करके वीपी सिंह सरकार ने सराहनीय काम किया। उन्होंने आरक्षण की व्यवस्था करके बिल्कुल सही काम किया।' 

बयान को तोड़मरोड़ कर किया गया पेश
कुमार ने कहा कि उस भाषण में मैंने कहा था, '1970 में जब मैं पैदा हुआ तब मेरे गांव में जातिवाद नहीं था सब बराबर थे। हमारे वहां जो सफाई कर्मचारी आती थी जिनकी शादी उसी साल हुई थी जब मेरी दादी की हुई थी। दोनों बहुत अच्छी सहेलिया थीं। वह हमारे घर में बहुओं को बच्चों को बहुत डांटती थी और हम भी उन्हें दादी कह कर प्रणाम करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भाषण में 1990 के दशक का ज्रिक करते हुए कहा था कि तब एक व्यक्ति ने आरक्षण के नाम पर एक आंदोलन चलाया और समाज को गहरे जातियों में बांटने की कोशिश की। मेरे पिछले बयान को तोड़मरोड़ कर इस तरह चलाया गया जैसे में बाबा साहेब आंबेडकर के विरोध में हूं।’

आम आदमी पार्टी ने खुद को किया अलग
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया। खुद कजेरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान के अनुसार दिए आरक्षण का पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था के पक्ष में आप पहले भी थी और आज भी और हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण विरोधी किसी भी बयान का आम आदमी पार्टी खंडन करती है और ऐसे बयानों की निंदा करती है। साथ उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को इस मसले पर आप को बदनाम करने की कोशिश बंद करनी चाहिए। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!