लालू ने कहा- बिहार में शरद के JDU, कांग्रेस और RJD का होगा गठबंधन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Aug, 2017 08:17 PM

lalu said sharad jdu congress and rjd alliance in bihar

राजद प्रमुख लालू यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। लालू ने कहा कि नीतीश विकास का ढोंग रच रहे हैं, यह सरकार चलने वाली नहीं है। लालू ने बताया कि बिहार में अब शरद यादव के जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर घोटाले के सबसे बड़े आरोपी सुशील मोदी को वह जेल भेज कर रहेंगे। उनके अनुसार यह तीन सौ करोड़ का नहीं बल्कि हजारों करोड़ का घोटाला है। लालू ने कहा कि वे इसकी सीबीआई जांच की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। 

सेंट्रल एजेंसी करे घोटाले की जांच
उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला नीतीश के मुख्यमंत्री और सुशील मोदी के वित्त मंत्री रहते हुए हुआ है। जब नीतीश को इस घोटाले की भनक लगी तो आनन-फानन में उन्होंने एसआईटी जांच शुरू करवा दी थी। राजद प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, लेकिन यहां घोटाला हुआ है। ऐसे में सुशील मोदी को पहले बिहार छोडऩे को कहिये। सीबीआई केंद्र के अधीन है, ऐसे में हम आपसे भी मांग करते हैं कि इसकी जांच सेंट्रल एजेंसी से करवाई जाए। लालू ने कहा कि शरद यादव ने ही नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री बनवाया। बिहार का मुख्यमंत्री भी बनवाने में भी वह ही आगे थे। शरद ने ही नीतीश को मेरे मुकाबले खड़ा किया आज उसी के खिलाफ अपशब्द बोले जा रहे हैं। अब बिहार में शरद यादव के जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन होगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!