बिहारः कल से शुरू होगा विधानमंडल का सत्र, सत्तापक्ष-विपक्ष आएगा आमने-सामने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Feb, 2018 07:24 PM

legislature session will begin tomorrow

बिहार विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र चार अप्रैल तक चलेगा। इस बार का सत्र हंगामे भरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जहां एक तरफ सत्तापक्ष सत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताएगा तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भिन्न मुद्दों...

पटनाः बिहार विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र चार अप्रैल तक चलेगा। इस बार का सत्र हंगामे भरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जहां एक तरफ सत्तापक्ष सत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताएगा तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भिन्न मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कसी कमर 
विपक्षी पार्टियों द्वारा सत्र में सत्तापक्ष को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का ऐलान किया गया है। राजद-कांग्रेस बिहार में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ का मुद्दा उठाकर नीतीश सरकार को घेरने का मौका किसी भी हालत में गंवाएगा नहीं। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर में हुए हादसे को लेकर विपक्ष सत्र में बवाल मचना तो लगभग तय माना जा रहा है। 

सत्तापक्ष हर सवाल का देगा मुंहतोड़ जवाब 
सत्तापक्ष भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा। उन्होंने भी विपक्ष के हर सवाल का मुंह तोड़ जवाब देने की ठान रखी है। सत्तापक्ष विधानमंडल सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के विकास के लिए किए गए कार्यों को हथियार बनाएगी। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद के अनुसार सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!