मनोज झा और अशरफ करीम आरजेडी की ओर जाएंगे राज्यसभा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Mar, 2018 08:14 PM

manoj jha and ashraf will go to karim rjd

बिहार में तीन लोकसभा सीट के लिए रविवार को मतदान संपन्न हुआ। इसी बीच बिहार में 6 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है। आरजेडी ने बिहार प्रवक्ता मनोज झा और अशरफ करीम को राज्यसभा का...

नेशनल डेस्कः बिहार में रविवार को एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसी बीच बिहार में 6 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है। आरजेडी ने बिहार प्रवक्ता मनोज झा और अशरफ करीम को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

तेजस्वी की पसंद को दी गई तरहीज
राजद ने मनोज झा का नाम घोषित करके 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई है। मनोज सहरसा के रहने वाले हैं, दिल्ली विश्वविद्यालय में सामाजिक कार्य विभाग के अध्यक्ष हैं और लालू के पुत्र तेजस्वी यादव की पसंद हैं।

वहीं राजद ने अपने दूसरे राज्यसभा प्रत्याशी अशरफ करीम के जरिए मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश है। बता दें कि अशरफ करीम शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, बिहार के कटिहार में मेडिकल कॉलेज है। आरजेडी में आने से पहले लोक जनशक्ति पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं। कटिहार लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। राजद ने मनोज झा और अशरफ करीम के जरिए बिहार में ब्राह्मण और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश की है। इन दोनों के नाम पर पार्टी प्रमुख लालू यादव ने अपनी सहमति दे दी है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!