पटना में जल्द चलेगी मेट्रो ट्रेन, जानिए किन-किन जगहों से गुजरेगी

Edited By ,Updated: 08 Apr, 2017 02:42 PM

metro train will run in patna soon know which places will pass

पटना में भी अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रलय ने शुक्रवार को राज्य सरकार को इसी शर्त पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है।..

नई दिल्ली: पटना में भी अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रलय ने शुक्रवार को राज्य सरकार को इसी शर्त पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। राजधानी में मेट्रो के प्रस्तावित रूट में फेरबदल हुआ है। अब सबसे पहले मेट्रो एयरपोर्ट रूट पर दौड़ेगी। राज्य सरकार द्वारा तैयार करवाए गए डीपीआर में सबसे पहले दानापुर से मीठापुर बाईपास वाया हाईकोर्ट होते हुए रेलवे स्टेशन तक चलाने का प्रस्ताव था। एयरपोर्ट रूट पर दूसरे चरण में चलाना था।

राज्य सरकार द्वारा मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार से मांगे गए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर यह सुझाव दिया गया है जिसे रेलवे एवं गृह मंत्रलय ने सुरक्षा कारणों को अहम मानते हुए तमाम सुझाव एवं शर्तो के साथ क्लीनचिट दे दी है। हालांकि रेल मंत्रालय ने पटरियों, कार्यालयों व फ्लाइओवरों से मेट्रो के गुजरने की स्थिति में स्थानीय (पटना जोन) स्तर पर भी अनुमति लेने का निर्देश दिया है। इसी तरह गृह मंत्रालय ने देश में बढ़ रहे आतंकी हमले एवं अन्य सुरक्षा कारणों को अहम बताते हुए बचाव के सभी प्रावधानों को सुनिश्चित करने की शर्त पर क्लीनचिट दी है।

वित्त मंत्रलय ने मेट्रो निर्माण के उपकरणों पर लगने वाले करों का बोझ उठाने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। उसने कहा है कि राज्य सरकार इसे खुद उठाए। हालांकि उसने केंद्रीय करों को वहन करने का भरोसा दिया है। राज्य सरकार ने राजधानी में मेट्रो को पहले ही हरी झंडी दे दी है। डीपीआर भारत सरकार की एजेंसी राइट्स ने तैयार की है। निर्माण कार्य में 17 हजार करोड़ की लागत आएगी।

जानिए मेट्रो किन-किन जगहों से गुजरेगी
1. पहले चरण में एयरपोर्ट रूट को शामिल करते हुए दानापुर से मीठापुर, बाइपास वाया हाईकोर्ट और जंक्शन तक 14.5 किमी रेल लाइन बिछेगी। दानापुर से आरपीएस मोड़ तक ओवर ग्राउंड मेट्रो रेल चलेगी। आरपीएस मोड़ से जंक्शन तक अंडर ग्राउंड और जंक्शन से बाईपास चौक तक ओवर ग्राउंड चलेगी। इसी तरह दीघा-हाईकोर्ट लिंक (5.5 किमी) वाया जंक्शन मीठापुर तक। आगे दीघा से शिवपुरी तक ओवर ग्राउंड फिर हाईकोर्ट तक अंडर ग्राउंड ट्रेन चलेगी।
2. जंक्शन, डाकबंगला, वाया गांधी मैदान, राजेंद्रनगर टर्मिनल, अगमकुआं, गांधी सेतु तक 16 किमी। जंक्शन से राजेंद्र नगर तक अंडर ग्राउंड और आगे प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस पड़ाव तक ओवर ग्राउंड रेल चलेगी।
3. बाईपास चौक मीठापुर से दीदारगंज वाया ट्रांसपोर्टनगर 13 किमी। बाइपास रोड के साथ ओवर ग्राउंड रेल चलेगी।
4. बाईपास चौक मीठापुर से फुलवारीशरीफ/एम्स वाया अनीसाबाद एनएच 30 बाईपास तक 11 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछेगी। बाईपास रोड के साथ-साथ ओवर ग्राउंड मेट्रो रेल परिचालन का प्रस्ताव है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!