आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Oct, 2017 04:18 PM

militant  s module bust in kashmir

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। आतंकियों के सफाए को लेकर सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया जा रहा है। वहीं स्थानीय आतंकियों को...

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। आतंकियों के सफाए को लेकर सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया जा रहा है। वहीं स्थानीय आतंकियों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए भी राज्य पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। आई.जी.पी. मुनीर खान ने बताया कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि यदि स्थानीय आतंकी आत्मसमर्पण करते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि वो मुख्य धारा में वापस लौटें, क्योंकि ये हमारे अपने लोग हैं। मुनीर खान ने आगे बताया कि पिछले 3 दिनों के भीतर 3 स्थानीय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। हाल में ही बैंक चोरी की दो घटनाएं हुईं जिसे हिज्बुल के आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया। सीसीटीवी फुटेज से आतंकियों की पहचान हो चुकी है।  

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने आज बताया कि लश्कर-ए-तोयबा के दो और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी सहित तीन आतंकियों को पिछले तीन दिनों में दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। खान ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 14 अक्तूबर को काजीकुंड इलाके के कुंड में सुरक्षा पाने वाले एक व्यक्ति के निजी सुरक्षा कर्मियों से हथियार छीनने के इरादे से दो आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। हालांकि स्थानीय लोगों के हंगामे के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।  उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ  की एक संयुक्त टीम ने एक चेक प्वाइंट बनाया और मोटरसाइकिल पर जा रहे दो आतंकवादियों को धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि इनकी पहचान खुर्शीद अहमद डार और हाजिक राथेर के रूप में की गई है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल, कुछ गोला-बारूद और एक कारतूस बरामद किया गया। वे लश्कर से जुड़े हैं।


खान ने बताया कि कुलगाम में एक मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले आतंकवादी रमीज याटू को भी गिरफ्तार किया गया। आईजीपी ने बताया कि उसके घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। उसने शनिवार को दमहल हांजीपुरा में पुलिस वाहन पर आतंकवादी हमला करने में मदद की थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।

आत्मसमर्पण का रास्ता खुला
खान ने बताया कि स्थानीय आतंकवादियों के लिये आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव अब भी खुला है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने हथियार डाल देने चाहिए और हम उनके पुनर्वास में हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!