मोदी ने बिहार को 500 करोड़ की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Aug, 2017 02:17 PM

modi announces immediate assistance of rs 500 crore to bihar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य को 500 करोड़ रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की। प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल...

पूर्णियाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य को 500 करोड़ रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की। प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता देने का भी ऐलान किया गया। मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद यहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए नुकसान, राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्य को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया तथा 500 करोड़ रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने नुकसान के आकलन के लिए तुरंत ही एक केंद्रीय दल भेजने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों के फसल बीमा से जुड़े दावों का शीघ्र आकलन करने के लिए बीमा कम्पनियां अपने पर्यवेक्षक तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में भेजें, जिससे किसानों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। बाढ़ से प्रभावित सड़कों की मुरम्मत के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को उपयुक्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली ढांचे को शीघ्र ठीक करने के लिए भी केन्द्र, राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगा।

नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा की हाल की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ मोदी की इस बात पर सहमति बनी है कि सप्तकोसी बांध परियोजना और सुनकोसी भंडारण और डाइवर्जन योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जायेगी। दोनों देश सीमावर्ती इलाकों में जलभराव और बाढ़ नियंत्रण पर भी आपस में समन्वय और मजबूत करेंगे। इससे पूरे क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से काफी राहत मिलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!