मोदी ने टीबी को लेकर मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jan, 2018 08:31 AM

modi writes letter to chief ministers about tb

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर टी.बी. की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने और कम से कम हर तिमाही में रिवाइज्ड नैशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आर.एन.टी.सी.पी.) की प्रगति का जायजा लेने को कहा। उन्होंने उनसे...

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर टी.बी. की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने और कम से कम हर तिमाही में रिवाइज्ड नैशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आर.एन.टी.सी.पी.) की प्रगति का जायजा लेने को कहा। उन्होंने उनसे मामलों की अधिसूचना, इलाज की सफलता की दर समेत प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की सघन निगरानी की अपील की।

मोदी ने कहा कि तपेदिक या टी.बी. सभी संक्रामक बीमारियों में सबसे ज्यादा जानलेवा है और हर साल इसके करीब 29 लाख नए मामले सामने आते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि हर साल करीब 4.20 लाख लोग बीमारी से मारे जाते हैं और उनमें अधिकतर गरीब तबके से आते हैं। टी.बी. से देश को हर साल करीब 20,000 करोड़ रुपए का आर्थिक नुक्सान होता है। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘हम एक ऐसी बीमारी से इस तरह की मानवीय त्रासदी होने नहीं देंगे जिसका इलाज किया जा सकता है और जिसके इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दवा एवं उपचार मौजूद है।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!