विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा: विजय माल्या सहित 53 लोगों पर मनी लांड्रिंग का केस, सभी भागे इंगलैंड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Aug, 2017 01:22 AM

money laundering case on 53 people including vijay mallya

विदेश मंत्रालय ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया जिसके मुताबिक देश के करीब 53 लोग.....

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया जिसके मुताबिक देश के करीब 53 लोग वर्तमान में इंगलैंड में रह रहे हैं जिन पर मनी लांड्रिंग के तहत केस दायर है लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनके प्रत्यर्पण के लिए न तो प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने और न ही गृह मंत्रालय मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को कोई रिक्वैस्ट की है। हालांकि इस संबंध में विदेश मंत्रालय का कहना है कि मंत्रालय को केवल विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सी.बी.आई. ने निवेदन किया था। उल्लेखनीय है कि ये सभी लोग बैंकों का पैसा डकार चुके  हैं।

 
विदेश मंत्रालय ने उन सभी लोगों का पूरा विवरण मुहैया करवाने को कहा है जिन पर पी.एम.एल.ए. के तहत मामला दर्ज है और जिन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। मंत्रालय का यह भी कहना है कि ऐसे लोगों के प्रत्यर्पण के संबंध में अगर गृह मंत्रालय से उनकी बात होती है तो विदेश मंत्रालय भारत-यू.के. के बीच 1992 में हुई म्यूचुअल लीगल असिस्टैंट ट्रीटी के तहत उन्हें देश में वापस लाने का पूरा प्रयास करेगा। विदेश मंत्रालय ने यह भी स्वीकार किया कि ई.डी. ने उन 53 भगौड़ों की शिकायत की है लेकिन न तो ई.डी. ने और न ही गृह मंत्रालय ने प्रिवैंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत उनके प्रत्यर्पण का निवेदन किया है। विदेश मंत्रालय ने 53 लोगों के नाम भी उपलब्ध करवाए हैं जिन पर मनी लांङ्क्षड्रग के मामले दर्ज हैं। 


ये नाम हैं भगौड़ों के
अनिल जैन, यश दलीप जैन, पुखराज आनंदमल, मुनि चंद एस. भंडारी, सुरेन्द्र कुमार डुंगरवाल, अजीत अन्नु कॉमथ, अमित किच्छा, बिलाल हारून गिलानी, मदन लाल जैन, मीना मदन लाल जैन, परमेश्वर, अर्जुन पारिक, जावेरी जैन, जायेश जैन, मुकेश जैन, कविता, इरफान, सुनील कोठारी, हर्षद मोदी, दीपक शेनॉय, संतोष नायक, सरफराज गोडिल, मुकंद भाई, अश्विन भाई, पी. उमेश चंद्र, दीपक कुमार, पटेल अश्विन, अब्दुल करीम, सत्यनारायण ताराचंद, विक्रम जयंती लाल, राकेश श्याम लाल जरीवाला, सुरेन्द्र सिंह सिद्धू, विनोद गंगा राम, उॢतखिनबम बुद्धि चंद्रा, कागुजम प्रेमजीत, लोंगजम निगोल, कंगुजम संजाओबी देवी, विजय माल्या, एम.डी. कोमरुद्धीन, परमजीत सिंह संधू, गुलशन मसीह, नीतीश ठाकुर, पाशा, जगदीश अल्गा, अंजना चोकसी, कुस्तुभ चोकसी, रवींद्र देशमुख, अजीत सत्ताम, गंगाधरम, विजय कोठारी, श्रीधर धनपाल, हरप्रीत सिंह, अमित कुमार। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!