BJP नेता के भतीजे की शादी में पहुंचे बाबा रामदेव, चखा गुलाब जामुन का स्वाद

Edited By ,Updated: 13 Dec, 2016 12:31 PM

mp om prakash mathur nephew  s wedding

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर के भतीजे की शादी सोमवार को संपन्न हुई। इसमें कई नामी हस्तियों सहिता नेताओं ने शिरकत की।

सादड़ी: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर के भतीजे की शादी सोमवार को संपन्न हुई। इसमें कई नामी हस्तियों सहिता नेताओं ने शिरकत की। समारोह को लेकर रणकपुर में दिग्गजों का जमावड़ा रहा। लाल बाग रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में जेड प्लस सुरक्षा के साथ राज्यपाल कल्याणसिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, योग गुरु बाबा रामदेव, टीवी कलाकार तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव तथा केंद्र और राज्य के कई मंत्री और उद्योगपति भी पहुंचे। इनके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, हरियाणा के कई मंत्री, सांसदों व विधायकों ने भी शादी में शिरकत की।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार दिन में हेलीकॉप्टर से घाणेराव पहुंची। जहां जल स्वावलंबन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे घाणेराव में शादी कार्यक्रम में पहुंची। यहां से वे कार द्वारा सादड़ी होते हुए रणकपुर पहुंची। रास्ते में सीएम ने जगह-जगह लोगों से मुलाक़ात की और उनसे ज्ञापन भी लिए। शादी समारोह में आए योगगुरु बाबा रामदेव ने गुलाब जामुन और बादाम का हलवा बड़े चाव से खाया तो वहीं उनके साथ गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने हल्दी की सब्जी और मारवाड़ी खाने का स्वाद लिया। बाबा रामदेव ने हलवाई मदन व उनके भाई भंवर राजपुरोहित को बुलाया और मारवाड़ी रसोई बनाने को लेकर काफी देर बात की।

केंद्रीय मंत्रियों में वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, रेलवे व दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सूचना एवं प्रौद्योगिक राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी, उपभोक्ता मामले एवं खाद्य राज्यमंत्री सीआर चौधरी, युवा मामलात व खेल राज्यमंत्री विजय कुमार गोयल, जनजाति मामले के राज्यमंत्री जसवंतसिंह, मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, जल संसाधन राज्यमंत्री संजीव कुमार बालयान रणकपुर पहुंचे। सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, रामनारायण डूडी के साथ राजस्थान के 10 सांसद, राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एसएस कोठारी, सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट के कई जस्टिस, राजस्थान के मंत्री किरण माहेश्वरी, कमसा मेघवाल, सुरेंद्र गोयल, पुष्पेंद्रसिंह राणावत,ओटाराम देवासी, मदन राठौड़, विधायक ज्ञानचंद पारख, संजना आगरी के अलावा औद्योगिक राजघराने की कई हस्तियां भी मौजूद रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!