अब NCW ने शुरू की अरब शेखों के साथ नाबालिग लड़कियों की शादी मामलों की जांच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Oct, 2017 11:03 PM

ncw starts investigating marriage cases of minor girls with arab sheikhs

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) पश्चिम एशिया और अन्य देशों के बुजुर्गों के साथ हैदराबाद में नाबालिग लड़कियों की कथित शादी के मामलों पर गौर कर रहा है। तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष त्रिपुराना वेंकट रत्नम ने कहा कि एनसीडब्ल्यू ने इसके लिए ...

 हैदराबाद: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) पश्चिम एशिया और अन्य देशों के बुजुर्गों के साथ हैदराबाद में नाबालिग लड़कियों की कथित शादी के मामलों पर गौर कर रहा है। तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष त्रिपुराना वेंकट रत्नम ने कहा कि एनसीडब्ल्यू ने इसके लिए एक औपचारिक जांच कमेटी बनाई है। रत्नम ने कहा, ‘‘कमेटी अरब के शेखों के साथ नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की शादी के मुद्दे की जांच करेगी।’’

रत्नम और मामले की जांच कर रहे एनसीडब्लयू सदस्य आलोक ने राज्य सरकार के अधिकारियों, पुलिस और अन्य के साथ बैठकें की। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुद्दे पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘वह चाहते थे कि एक टीम तुरंत हैदराबाद जाए और तथ्यों की पड़ताल करे। ’’

रावत ने कहा कि पीएमओ चाहता है कि ऐसी घटनाओं को अगर खत्म नहीं किया जा सके तो इसे कम से कम करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि देश के अन्य भागों में भी नाबालिग लड़कियों की शादी हो रही है।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!