फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट में सुभाषचंद्र बोस की मौत को लेकर बड़ा खुलासा !

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jul, 2017 11:20 AM

netaji didn  t die in air crash  says secret french report

अब तक यही माना जा रहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठ गया है

पैरिसः अब तक यही माना जा रहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठ गया है। जिस तरह भारत सरकार ने नेताजी से जुड़े तमाम दस्तावेजों को सार्वजनिक किया और उसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि नेताजी की मृत्यु हवाई दुर्घटना में हुई थी, उसके बाद माना जा रहा था कि यह विवाद अब खत्म हो गया है लेकिन फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट ने एक बड़ा खुलासा कर इस दावे को झुठला सबको चौंका दिया है।
PunjabKesari
फ्रांस की एक खुफिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि नेताजी की मौत प्लेन क्रैश में नहीं हुई थी। पेरिस के इतिहासकार जेबीपी मूर का दावा है कि ने  नेताजी की मौत ताइवान के प्लेन क्रैश में नहीं हुई है, बल्कि नेताजी के ठिकाने के बारे में दिसंबर 1947 तक पता नहीं था। मूर के दावे के बाद एक बार फिर से यह साफ हो जाता है कि फ्रांस नेताजी के प्लेन क्रैश में 18 अगस्त 1945 में मारे जाने के दावे को मानने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि मूर पेरिस के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानमें प्रोफेसर हैं।

मूर का कहना है कि फ्रांस की खुफिया विभाग का मानना है कि बोस  उस प्लेन में नहीं गए थे, बल्कि वह इंडो-चीन से बच निकलने में सफल हुए थे। उनके ठिकाने के बारे में 11 दिसंबर 1947 तक किसी को पता नहीं था। इससे साफ है कि वह कहीं ना कहीं 1947 तक जिंदा थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!