NIA ने आतंकियों की मदद करने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Sep, 2017 06:25 PM

nia arrested two people who helped terrorists

आतंकी संगठन की मदद करने वाले 2 लोगों को एनआईए ने आज जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है...

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में 2 आरोपियों से, खासतौर पर पाकिस्तान से धन के प्रवाह को लेकर इकबालिया बयान दर्ज करवाने में सफल रही है। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किये गये बयानों ने अलगाववादियों के खिलाफ मामले को मजबूत कर दिया है जिन्होंने कथित तौर पर घाटी में पथराव करने वालों और अशांति फैलाने वालों तक पैसा पहुंचाया। अधिकारियों ने कहा कि एक शख्स को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरे को हिरासत में लिया गया है और बाद में सरकारी गवाह बनने की बात कहने के बाद उसे छोड़ दिया गया। 

पहले शख्स को इस साल 24 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसके घर पर छापा मारा था। उस शख्स ने एनआईए के अधिकारियों से संपर्क करके अपना इकबालिया बयान दर्ज कराने पर सहमति दे दी। अधिकारियों ने कहा कि उसने इस बारे में विस्तृत ब्योरा दिया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और आईएसआई से पैसा घाटी के अलगाववादियों को कैसे भेजा जाता था।  इकबालिया बयान दर्ज कराने वाला दूसरा शख्स पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी सहयोगी है। इकबालिया बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाता है। इसमें आरोपी इस बात की पुष्टि करता है कि वह जांच एजेंसी से किसी तरह के दबाव के बिना बयान दे रहा है। एनआईए ने आतंकी गतिविधियों की कथित फंडिंग के मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!