अब नहीं होगी परेशानी, बैंकों में ही बन सकेंगे आधार कार्ड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jul, 2017 01:44 PM

no longer will trouble banks will be able to make aadhaar card

सरकार आधार कार्ड के लिए नई व्यवस्था शुरु करने जा रही है। ये नई व्यवस्था सरकार द्वारा

नई दिल्लीः सरकार आधार कार्ड के लिए नई व्यवस्था शुरु करने जा रही है। ये नई व्यवस्था सरकार द्वारा इसलिए शुरु की जा रहा क्योंकि आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। किसी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर रहे हैं तो किसी के नाम और पते में दिक्कतें आ रही हैं। नई व्यवसथा के तहत आप किसी भी सरकारी या प्राईवेट बैंक में जा कर अपना आधार कार्ड यां उसमें किसी भी तरह का अपडेट कर सकते है।
PunjabKesari
सरकारी और प्राइवेट बैंकों में होगी यह सुविधा
सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंकों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। ये बैंक अपने ग्राहकों को ही आधार संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे। ग्राहकों को अपने आधार में किसी भी तरह के अपडेट या फिर नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने बैंक खाते से आधार लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2018 तक का वक्त दिया है इसके बाद जिन खातों से आधार लिंक नहीं है, वे ब्लॉक कर दिए जाएंगे और आधार कार्ड लिंक होने के बाद ही एक्टिव हो सकेंगे।
PunjabKesari
बड़ी संख्या लोगों के आधार कार्ड अपडेट नहीं
वित्त मंत्रालय ने 1 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था कि सभी बैंख खातों से आधार नंबर लिंक होना जरूरी है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने कहा कि अधिकांश बैंकों ने आधार से खाते को लिंक करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं, जिनके आधार अपडेट नहीं हैं। किसी को पता बदलवाना है तो किसी को फोटो अपडेट करवाना है। इसे देखते हुए नियम बनाया जा रहा है कि सभी बैंकों को अपने परिसर में आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने की सुविधा देना होगी।
PunjabKesari
डिटेल्स के मेल नहीं खा रही तो करवाए अपडेट

यदि किसी खाताधारक के पास आधार है, लेकिन उसकी डिटेल्स बैंक की डिटेल्स के मेल नहीं खा रही है, तो भी बैंक को ही आधार अपडेट करना होगा। अभी तक, केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूआईडीएआई में रजिस्टर करा सकते थे। यह बैंकों पर निर्भर करता था कि वह इस सुविधा को चाहते हैं या नहीं लेकिन यू.आई.डी.ए.आई. ने अब आधार (नामांकन और अपडेट) नियमों में संशोधन किया है ताकि सभी बैंक यू.आई.डी.ए.आई. पंजीयक बन सकें ताकि आधार में संशोधन आदि के लिए ग्राहकों को भटकना न पड़े। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!