NGT की फटकार के बाद जागी केजरी सरकार, ऑड-ईवन में अब किसी को राहत नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Dec, 2017 04:27 PM

no relief for anyone in odd even kejriwal government

दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों पर एक व्यापक कार्रवाई योजना दाखिल नहीं करने को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार से नींद जागी। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ एनजीटी को अपना एक्शन प्लान बताया। साथ ही...

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों पर एक व्यापक कार्रवाई योजना दाखिल नहीं करने को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार से नींद जागी। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ एनजीटी को अपना एक्शन प्लान बताया। साथ ही सरकार ने कहा कि ऑड-ईवन के समय कोई छूट नहीं दी जाएगी। दरअसल ऑड-ईवन फॉर्मूले पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि हर अखबार की हेडलाइन में था कि इस हफ्ते वायु प्रदूषण का स्तर अधिक होने जा रहा। फिर भी आपने कोई कार्रवाई नहीं की।

पीठ ने कहा, ‘‘आप दो पहिया वाहनों के लिएऑड-ईवन में छूट चाहते हैं लेकिन आप दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर रहे कि ये 60 लाख वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण की वजह हैं।’’ अधिकरण को बताया गया था कि शहर की सड़कों पर 4,000 बसें उतारी जाएंगी लेकिन शहर की सरकार ने आश्वासन के तीन साल बाद भी एक भी बस नहीं खरीदी है।गौरतलब है कि एनजीटी ने 28 नवंबर को आप सरकार और चार पड़ोसी राज्यों - पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान -को प्रदूषण से निपटने पर एक कार्रवाई योजना सौंपने को कहा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!