विपक्ष का ‘महागठबंधन’ नहीं बल्कि ‘डर का गठबंधन’: प्रसाद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Jun, 2017 09:30 PM

not a coalition of opposition but coalition of fear  prasad

केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश मोदी सरकार के तीन साल के बेहतरीन कामकाज के चलते बड़े बदलाव की कगार...

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश मोदी सरकार के तीन साल के बेहतरीन कामकाज के चलते बड़े बदलाव की कगार पर आ पहुंचा है और विपक्षी दलों की ओर से भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन का प्रयास दसअसल भ्रष्टाचार के लिए शंका के घेरे में रहने वाले विपक्षी नेताओं की ओर से‘डर का गठबंधन’ तैयार करने की जुगत है।

तीन तलाक मुद्दे पर सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और मायावती की चुप्पी पर उठाए सवाल
उन्होंने महिलाओं से जुडे तीन तलाक के विरोध के मुद्दे पर तीन प्रमुख विपक्षी महिला नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बसपा नेता मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी सवालिया निशान खडा किया। प्रसाद ने कहा कि विपक्ष नेता महागठबंधन नहीं बल्कि डर का गठबंधन बनाना चाहते हैं जिसकी न कोई नीति है न कोई एजेंडा।

‘चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू यादव महागठबंधन बनाकर देश को क्या देंगे’?
चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू यादव, भ्रष्टाचार के मामलों में शक के घेरे में रहने वाले गांधी परिवार, मुलायम सिंह यादव, मायावती और ममता बनर्जी इसे बना कर देश को क्या देंगे। उन्होंने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में रोजगार और विकास के बारे में ‘हारी हुई’ कांग्रेस के झूठ पर भी हमला बोला और कहा कि संयुक्त राष्ट्र,अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और साख निर्धारण एजेंसियां भारत के प्रदर्शन की तारीफ कर रही हैं।

अकेले आईटी क्षेत्र में छह लाख रोजगार पैदा किए गए
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अकेले आईटी क्षेत्र में तीन साल में छह लाख रोजगार पैदा किए गए हैं। सफल मुद्रा योजना के जरिए भी तीन करोड़ अवसर पैदा होने का अनुमान है। इसके तहत गुजरात में भी 26 लाख छोटे व्यवसायियों को भी 14000 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई है। राजीव गांधी के समय में गरीबों के पास एक रुपए का 15 पैसा पहुंचता था पर अब पूरा पैसा सीधे खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को वेद, उपनिषद और गीता पढऩे से पहले गीता का सार कर्म करने की भी सलाह दी।

तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण
उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि महिलाओं के प्रति इस क्रूर कुप्रथा को 22 इस्लामी देश या तो समाप्त कर चुके हैं अथवा नियंत्रित कर चुके हैं। हर बात पर भाजपा को निशाना बनाने वाला विपक्ष और तीन प्रमुख महिला नेता वोट बैंक की राजनीति के चलते इस मुद्दे पर चुप हैं। उन्होंने तीन तलाक से भगवान राम की आस्था को जोडने के कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता कपिल सिब्बल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या यह पार्टी का भी दृष्टिकोण है।

सरकार किसानों की शिकायतें सुनने को तैयार
मध्य प्रदेश में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह देश का सबसे तेज कृषि विकास वाला राज्य है। वह यह नहीं कहते कि किसानों के लिए सबकुछ ठीक है। सरकार उनकी शिकायते सुनने के लिए तैयार है। सरकार ने सभी राज्यो कों किसानों की ऋण माफी के मुद्दे पर स्थानीय परिस्थितयों के अनुरूप निर्णय लेने की छूट दी है।

पशु की बिक्री पर प्रतिबंध संबंधी कानून तथा पूर्वोत्तर और कुछ अन्य क्षेत्रों में भाजपा नेताओं के ही गौमांस खाने के पक्ष में बयान देने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की खाने पीने की आदतों को नियंत्रित नहीं करना चाहती। पर यह भी सच है कि देश के तीन चौथाई हिस्से में लोगों गाय को सम्मान से देखते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!