राजस्थानः अब पुलिसवाले करेंगे गाय की भी रखवाली, खुले गोरक्षक थाने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Nov, 2017 10:21 PM

now policemen will guarding cow  open gorkhak police station

अब राजस्थान में गायों की रक्षा के लिए BJP या अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जहमत नहीं उठानी पड़ेगी, क्योंकि पहले गो-मंत्रालय और अब गौ-रक्षा थाना खोलने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। राजस्थान सरकार ने हरियाणा सीमा से लगे इलाके में...

जयपुरः अब राजस्थान में गायों की रक्षा के लिए BJP या अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जहमत नहीं उठानी पड़ेगी, क्योंकि पहले गो-मंत्रालय और अब गौ-रक्षा थाना खोलने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। राजस्थान सरकार ने हरियाणा सीमा से लगे इलाके में 14 गौ-रक्षा थाने खोले हैं।

दरअसल राजस्थान में आए दिन मेवात के इलाके में गौ-तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं और अक्सर गोरक्षकों द्वारा इन गो-तस्करों के साथ मारपीट की खबरें आती रहती हैं।

राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों से लगी हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में जमकर गो-तस्करी होती है, जिस पर लगाम लगाने के लिए ये गो-रक्षक थाने खोले गए हैं।

अचानक गौ-रक्षा थाने खोलने का फैसला लेने पर राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "जब से हमारी सरकार बनी, तब से हमने गोरक्षा का संकल्प लिया था और गौ-रक्षा के लिए थाने खोलने शुरू किए थे। ये गोरक्षक पुलिस राजस्थान से गो-तस्करी कर ले जाने वाले गोवंशों को छुड़आएंगे और गौ- तस्करों को पकड़ेंगे।"

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!