ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर युवक ने फेंका जूता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 01:53 AM

odisha chief minister naveen patnaik threw the youth away

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर कुंभारी में एक चुनावी सभा के दौरान जूता फेंकने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पटनायक पर जूता फेंकने वाले युवक की पहचान कार्तिक मेहर के रूप में...

बरगढ़: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर कुंभारी में एक चुनावी सभा के दौरान जूता फेंकने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पटनायक पर जूता फेंकने वाले युवक की पहचान कार्तिक मेहर के रूप में की गई है। 

पटनायक मंगलवार को बिजेपुर विधानसभा सीट के लिए 24 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी रीता साहू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कार्तिक ने उन पर एक के बाद दो जूते फेंक दिए। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद बीजद के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई की। 

पिटाई के कारण युवक को सिर में चोटें आईं हैं जिसके बाद उसे बारपाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बुर्ला के अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि तीन लोगों ने उसे मुख्यमंत्री पर जूता फेंकने के लिए कहा था। उसने कहा कि ये लोग कांग्रेस, भाजपा और बीजद से हो सकते हैं लेकिन वह उनके नाम नहीं बताएगा।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!