इस Bigg Boss विजेता की बहन की हुई थी हत्या, अब आरोपी गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 03:44 PM

one arrested in case of bigg boss winner sister murder

बिग बॉस 4 की विनर और एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी की बहन एंकर अर्पिता तिवारी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस को पहली सफलता मिली है। पुलिस ने अर्पिता के दोस्त अमित हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें क‍ि मलाड के मालवणी इलाके में 11 दिसम्बर, 2017 को एक...

नेशनल डेस्क: बिग बॉस 4 की विनर और एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी की बहन एंकर अर्पिता तिवारी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस को पहली सफलता मिली है। पुलिस ने अर्पिता के दोस्त अमित हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें क‍ि मलाड के मालवणी इलाके में 11 दिसम्बर, 2017 को एक इमारत की टेरेस में अर्पिता की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। शुरुआत में इस मामले को दुर्घटना मान कर केस दर्ज़ किया गया था।
PunjabKesari
पुलिस के मुताबिक अर्पिता और अमित के बीच फेसबुक पर चैटिंग हुई थी। यह चैट हत्‍या से चार दिन पहले की है। दरअसल अमित, अर्पिता के साथ रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहता था। जबकि एंकर का पहले से ही ब्वॉयफ्रेंड पंकज जाधव था। अर्पिता उसके साथ सारे रिश्ते खत्म करना चाहती थीं। जब अमित को इस बात का पता चला तो वह अर्पिता के करीब जाने की कोशिश करने लगा।
 PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि 9 दिसंबर, 2017 को अर्पिता मुंबई के मीरा रोड स्‍थ‍ित अपने घर से निकली थी, उसने अपने पिता को बताया था कि वो एक इवेंट के लिए एसेल टावर जा रही है। अगली रोज अर्पिता अपने अपने बॉयफ्रेंड पंकज के दोस्‍त की बिल्‍ड‍िंग के नीचे अर्धनग्‍न स्‍थ‍िति में मृत पाई गई। उसे 15 माले से नीचे फेंका गया था।
PunjabKesari
मुंबई पुलिस पीआरओ दीपक देवराज ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने अमित हाजरा को संदिग्ध पाया जिसके बाद साइंटिफिक टेस्ट और लीड्स के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर श्वेता तिवारी का कहना है कि मुझे लगता है कि अमित के साथ इस मर्डर में और भी लोग शामिल हैं। हमें खुशी है कि पुलिस ने अमित को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन अब भी यह मामला सुलझा नहीं है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!