पाक की चुप्पी बड़े तूफान की आहट, रच रहा बड़ी साजिश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jan, 2018 11:52 AM

pak silence is sign of big storm  army preparing for war

पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तानी सेना की  अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आइबी) से लेकर  नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक पूरी तरह से शांति किसी बड़े तूफान की आहट लग रही है। दरअसल पाक सेना इस चुप्पी की आड़ में बड़ी साजिश की तैयारी की कर रही है...

इस्लामाबादः पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तानी सेना की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) से लेकर  नियंत्रण रेखा (LOC) तक पूरी तरह से शांति किसी बड़े तूफान की आहट लग रही है। दरअसल पाक सेना इस चुप्पी की आड़ में बड़ी साजिश की तैयारी कर रही है। पाक सेना सीमा पर शांति कायम करने के बाद क्षतिग्रस्त  अपने बंकरों को ठीक करने के कार्य में जुटी है और इसके साथ अतिरिक्त संख्या में जवानों को सीमा पर तैनात किया जा रहा है। 

सेना ने अपना तोपखाना भी सीमा पर तैनात कर दिया है। पाक सेना की इस हरकत से साफ जाहिर हो रहा है कि वह सीमा पर युद्ध जैसी तैयारियों में जुटी हुई है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना अपनी सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता करने के तुंरत बाद फिर से गोलाबारी शुरू कर देगी । पहले भी 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, पाकिस्तानी सेना जमकर भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी करती रही है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का आइबी के साथ एलओसी पर भी काफी नुकसान हुआ है।

पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों के साथ-साथ उसके कई बंकर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अब पाकिस्तानी सेना गोलाबारी बंद करके इन बंकरों व चौकियों को फिर से तैयार कर रही है, ताकि फिर से इन चौकियों व बंकरों से भारतीय सैन्य चौकियों के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया जा सके। सीमा के करीब पहले से ही पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को तैनात कर रखा है, लेकिन अब इनको और आगे किया जा रहा है। गोलाबारी के दौरान इन तोपों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में पाकिस्तानी सेना का नुकसान हो रहा था और भारतीय सेना द्वारा दागे जा रहे गोले सीधे पाकिस्तानी सेना के जवानों के ऊपर गिर रहे थे।

2 वर्षो के दौरान जम्मू कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था, आतंकी घटनाओं और सीमा पर गोलीबारी में 196 लोग मारे गए हैं। इस अवधि में 363 आतंकी भी मारे गए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में नैशनल कांफ्रेंस के विधायक अली मोहम्मद सागर के प्रश्न के लिखित जवाब में दी ।जम्मू डिवीजन में 2016 में सीमा पार से गोलीबारी में 13 और 2017 में 11 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में 2016 में 82 और 2017 में 80 सुरक्षा बल के जवान व पुलिसकर्मी शहीद हुए है। 2016 में 117 विदेशी आतंकी, 33 स्थानीय आतंकी, 2017 में 127 विदेशी आतंकी और 86 स्थानीय आतंकी मारे गए। 2016 में 79 और 2017 में 97 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए। महबूबा ने बताया कि राज्य में प्रभावित परिवारों को मुआवजे व नौकरियों देने के 474 मामले लंबित हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कश्मीर के 11 जिलों व इलाकों में पिछले दो वर्षो के दौरान 188 बार कफ्र्यू लगाया गया।

  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!