पाक के आतंकी संगठनों ने भारत के खिलाफ युद्ध छेडऩे की साजिश रची: NIA

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jan, 2018 12:48 AM

pakistan  s terrorist organizations conspired to wage war against india  nia

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर कश्मीर घाटी में संकट पैदा करने के लिए कोष उपलब्ध कराकर ‘‘भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडऩे की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया।एजेंसी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सहरावत से कहा कि...

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर कश्मीर घाटी में संकट पैदा करने के लिए कोष उपलब्ध कराकर ‘‘भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडऩे की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया।

एजेंसी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सहरावत से कहा कि पाकिस्तान के संगठन हवाला चैनलों के जरिए धन भेज रहे हैं। एजेंसी ने आरोप लगाया कि देश के उच्चायोग के अधिकारी भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। एनआईए ने 18 जनवरी को 12 लोगों के खिलाफ 12794 पेज का आरोपपत्र दायर किया था जिसमें लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को भी नामजद किया गया था। सईद और सलाहुद्दीन फरार हैं।

एनआईए की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक और वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि पाकिस्तान के संगठनों की निगरानी में एक साजिश रची गई। आरोपी आतंकी गतिविधियों के लिए कोष जुटाने हेतु सईद और सलाहुद्दीन के साथ साठगांठ करके कर रहे थे। एजेंसी ने ये दलीलें तब दीं जब अदालत ने पूछा कि आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने के लिए उसने क्या सबूत जुटाए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!