कुलभूषण मामले में पाक का झूठ बेनकाब, पत्नी की जूतियों पर दिया हैरानीजनक जवाब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Dec, 2017 10:49 AM

pakistan tests shoes of jadhav s wife for suspicious object

कुलभूषण जाधव से मुलाकात के मामले में पाकिस्तान का एक नया झूठ बेनकाब हो गया गया । पाक से  दिल्ली लौटी जाधव की मां और पत्नी ने  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात दौरान सभी तथ्यों को  सांझा किया।

इस्लामाबादः कुलभूषण जाधव से मुलाकात के मामले में पाकिस्तान का एक नया झूठ बेनकाब हो गया गया । पाक से  दिल्ली लौटी जाधव की मां और पत्नी ने  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात दौरान सभी तथ्यों को  सांझा किया। इस दौरान विदेश सचिव और पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह भी मौजूद थे।
PunjabKesari
मुलाकात के दौरान परिवारवालों से जिस तरह का सलूक हुआ, भारत ने उस पर कड़ा एतराज जताया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मुलाकात से पहले दोनों देश कूटनीतिक स्तर पर संपर्क में थे। इस दौरान मुलाकात पर दोनों पक्षों से साझा समझ तैयार की थी। मगर पाकिस्तान ने इस समझ का उल्लंघन किया। बैठक का माहौल परिजनों के लिए बेहद डरावना था।

इस दौरान जाधव बेहद तनाव में थे। वह जोर जबर्दस्ती के बीच सिखाई गई बातें बोल रहे थे। प्रवक्ता ने परिजनों के कपड़े बदलवाने, चूडिय़ां-बिंदी हटाने और जूतियां उतरवाने पर गहरी नाराजगी जताई और इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया। यहां तक कि जाधव की पत्नी के जूते तक वापस नहीं किए गए। उधर भारत की आपत्तियों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से हैरानीजनक  बयान जारी करते कहा गया है कि जाधव की पत्नी के जूते सुरक्षा के मद्देनजर जब्त किए गए थे क्योंकि उनमें कुछ संदिग्ध चीज थी। बयान में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ बेमतलब से शब्दों की जंग में नहीं पड़ना चाहता है।

बयान में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ बेमतलब से शब्दों की जंग में नहीं पड़ना चाहता है।पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा है कि अगर भारत की चिंताएं गंभीर थीं तो जाधव की मां-पत्नी या उप उच्चायुक्त उसे यात्रा के दौरान ही मीडिया के साथ उठाते जो वहीं मौजूद थी। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल मोहम्मद ने ये भी कहा कि जाधव की पत्नी के जूतों की जांच चल रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!