पटना नाव हादसा : जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Edited By ,Updated: 10 Feb, 2017 07:50 PM

patna boat tragedy  the big reveal in the test report

मकर संक्राति पर बिहार की राजधानी पटना में हुए नाव हादसे पर जांच कमेटी ने आज सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।

नई दिल्ली : मकर संक्राति पर बिहार की राजधानी पटना में हुए नाव हादसे पर जांच कमेटी ने आज सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक चूक का मामला सामने आया है। पटना नाव हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और पटना डीआईजी शालीन ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि गंगा के पार जो लोग पतंग महोत्सव में गए थे उन्हें वापस लाने का उपाय नही किया गया। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि छपरा एसपी को ये भी नही पता था कि जहां गंगा किनारे पतंगबाजी हो रही है वो उनका इलाका था। पटना डीएम और एसएसपी को पूरी जानकारी नही थी। इतना ही नहीं जितने मजिस्ट्रेट तैनात थे उनमें से कोई भी वहां मौज़ूद नहीं था। दुर्घटना पर पर्यटन निदेशालय की बड़ी गलती भी सामने आई है।

नाव में क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार 
हादसे के शिकार लोग बिहार सरकार द्वारा आयोजित पतंगमहोत्सव में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक नाव में 50 से 60 लोग सवार थे। क्षमता से ज्यादा लोगों के नाव में सवार होने की वजह से नाव में पानी घुसने लगा जिसके बाद नाव नदी में पलट गई।

इस लापरवाही से हुआ हादसा
पंतगबाजी का कार्यक्रम बिहार सरकार का था, लेकिन लोगों की भीड़ वहां चल रहे गंगा किनारे अवैध रूप से चल रहे अम्यूजमेंट पार्क को लेकर ज्यादा थी। प्रशासन अब बिना अनुमति के अम्यूजमेंट पार्क चलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!