रामनाथ कोविंद बोले- मैं जन्म से नहीं लेकिन कर्म से हूं बिहारी, बिहारीपन मेरी पहचान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Nov, 2017 02:16 PM

patna visit of president

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पटना के दौरे पर बिहार की जनता को तीसरा कृषि रोडमैप सौंप दिया है। तीसरे कृषि रोडमैप का उद्घाटन किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात माना जा रहा है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जन्म से तो नहीं...

पटनाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पटना के दौरे पर बिहार की जनता को तीसरा कृषि रोडमैप सौंप दिया है। तीसरे कृषि रोडमैप का उद्घाटन किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात माना जा रहा है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जन्म से तो नहीं लेकिन कर्म से बिहारी हूं। उन्होंने कहा कि राजभवन से लेकर राष्ट्रपति भवन का यह सफर मेरे लिए अस्मरणीय पल हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा बिहारीपन ही मेरी पहचान है। उन्होंने कहा कि बिहार का राज्यपाल रहते हुए मुझे जो प्यार और स्नेह यहां के लोगों से मिला वह मेरे जीवन में हमेशा यादगार क्षण बनकर दिल में रहेगा। मैं राष्ट्रपति भवन स्थित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा को रोज नमन करता हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित राज्य के कई मंत्री उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति को धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद जी ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया है। उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप से जमीन के विवाद में कमी आएगी और किसानों को बहुत फायदा मिलेगा।

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और कहा कि बिहार प्राकृतिक संसाधनों के चलते एक धनी राज्य है। कृषि के क्षेत्र में बिहार ने विकास किया है और किसानों के लिए यह कृषि रोडमैप तैयार किया गया है। बिहार के कृषिमंत्री प्रेमकुमार ने राष्ट्रपति के स्वागत में कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान प्रदेश है और आज का दिन बिहार के लिए खास है। 

रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मख्यमंत्री सुशील मोदी के अतिरिक्त अन्य मंत्रियों ने फूल भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बापू सभागार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!