जम्मू कश्मीर विधानसभा में PDP विधायक और राज्य के मंत्री में वाकयुद्ध

Edited By ,Updated: 28 May, 2016 11:24 PM

pdp in jammu and kashmir legislative assembly and state minister in war of words

जम्मू कश्मीर विधानसभा में सत्तारूढ़ पीडीपी को असहज स्थिति में डालते हुए उसके दो विधायक और सीएपीडी मंत्री जुल्फीकार अली राज्य में ...

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा में सत्तारूढ़ पीडीपी को असहज स्थिति में डालते हुए उसके दो विधायक और सीएपीडी मंत्री जुल्फीकार अली राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयान पर वाकयुद्ध में उलझ गए।  
 
उपभोक्ता मामले एवं जनवितरण मंत्री प्रश्नकाल के दौरान एनएफएसए के क्रियान्वयन पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, इसी बीच पीडीपी के विधायक मोहम्मद अशरफ मीर और यावर दिलावर मीर विपक्ष के इस दावे के समर्थन में खड़े हो गए कि जनसंख्या के एक विशाल हिस्से को इस अधिनियम के क्रियान्वयन के चलते सरकारी डिपो से राशन से वंचित रखा जा रहा है।  
 
अशरफ ने कहा, ‘‘मैं विवाद में नहीं पडऩा चाहता लेकिन कैसे उन्होंने लोगों के नाम राशनकार्ड से हटा दिए।’’ इस पर यावर अपनी बात कहने के लिए उठे लेकिन मंत्री ने उन्हें बैठ जाने को कहा। फिर उन्होंने कहा, ‘‘तब, अशरफ को क्यों बोलने दिया गया। ’’ अली ने यह कहते हुए जवाब दिया कि अशरफ को हाल ही में मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया है। इस पर अशरफ ने कहा, ‘‘ये मंत्रालय आपके घर के हैं क्या?’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!