ऐसा क्या हुआ जो रातों रात करोड़पति बन गए इस गांव के लोग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 06:57 PM

people of this village became millionaires overnight

भारत में करोड़पतियों की संख्या तो बहुत है, लेकिन इनमें से अधिकतर शहरी होते हैं। लेकिन आपको आश्चर्य तब होगा जब आपको पता चलता है कि भारत के एक छोटे से गांव के 31 लोग करोड़पति बन गए हैं और वो भी एक ही दिन में। ये गांव अरूणांचल प्रदेश के तवांग जिले का...

नेशनल डेस्क: भारत में करोड़पतियों की संख्या तो बहुत है, लेकिन इनमें से अधिकतर शहरी होते हैं। लेकिन आपको आश्चर्य तब होगा जब आपको पता चलता है कि भारत के एक छोटे से गांव के 31 लोग करोड़पति बन गए हैं और वो भी एक ही दिन में। ये गांव अरूणांचल प्रदेश के तवांग जिले का गांव बोमजा है। जहां भारतीय सेना का गैरिसन बनाने के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, जिसकी एवज में गांव के रहने वालों को ये मुआवजा वितरित किया गया।

अरुणाचल प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मुक्तो में स्थित लोऊ गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 31 लोगों को 200.056 एकड़ जमीन की एवज में 40,80,38,400 रुपये मुआवजे के चेक वितरित किए। मुआवजे के रूप में सबसे बड़ी रकम का चेक 6,73,29,925 रुपये का था, और उसके बाद सबसे बड़ा चेक 2,44,97,886 रुपये का था। शेष 29 लोगों में से प्रत्येक को 1,09,03,813 रुपये का चेक दिया गया।

मुख्यमंत्री ने लम्बे समय से पेंडिंग जमीन मुआवजे को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया, तथा जानकारी दी कि रक्षा उद्देश्यों से जुड़े इसी तरह के अन्य भूमि अधिग्रहणों की एवज में दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में केंद्र से बातचीत जारी है।

पेमा खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य अब सही रास्ते में चल निकला है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है, तथा रेल, हवाई, डिजिटल तथा सड़क कनेक्टिविटी पर खास जोर दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि तवांग जिला जल्द ही रेलमार्ग से जोड़ दिया जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!