हेमा मालिनी की जीवनी में PM मोदी का खास योगदान, लिखी कुछ अहम बातें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Oct, 2017 07:02 PM

pm modi special contribution in the life of hema malini

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की जीवनी ‘बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल’ के लिए प्रस्तावना के तौर पर बहुत सटीक और मिठास भरी बातें लिखी हैं। स्टारडस्ट के पूर्व संपादक और निर्माता राम कमल मुखर्जी की यह किताब 16 अक्टूबर को...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की जीवनी ‘बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल’ के लिए प्रस्तावना के तौर पर बहुत सटीक और मिठास भरी बातें लिखी हैं। स्टारडस्ट के पूर्व संपादक और निर्माता राम कमल मुखर्जी की यह किताब 16 अक्टूबर को अभिनेत्री के 69वें जन्मदिन पर लॉन्च होगी। इस दिन भारतीय सिनेमा में हेमा मालिनी के 50 साल भी पूरे हो जाएंगे। मुखर्जी ने बताया कि इस किताब में हेमा जी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। यह एक लेखक के रूप में उनके लिए बहुत गर्व की बात है। ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री किसी बॉलीवुड स्टार की किताब के लिए उसके शुरुआती पन्नों में कुछ शब्द लिखें। 

PunjabKesari

हेमा मालिनी ने 1999 में गुरदासपुर, पंजाब में बीजेपी उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनावों में प्रचार किया था। वह अभी मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की सांसद हैं। मुखर्जी ने कहा कि जब वह उनके कार्यालय से बात कर रहे था, तब पीएम मोदी यह जानकर काफी खुश थे कि हेमाजी ने किताब में अपनी बात को सिर्फ बॉलिवुड तक ही सीमित नहीं रखा है। यह किताब 23 अध्यायों में बंटी हुई है। इसमें उनके बचपन, किशोरावस्था, बॉलिवुड, अभिनेत्री के रूप में उनका उदय, प्रेम, सह-कलाकारों, बैले नृत्य, एक निर्देशक के रूप में फिल्म ‘दिल आशना है’ में शाहरुख खान को लॉन्च करना, उनके राजनीतिक जीवन और आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाया गया है। 

PunjabKesari

किताब में उनकी बेटियों एशा और अहाना के बारे में भी दो अध्याय हैं। मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने आगरा में हुई दुर्घटना और एक गायिका के रूप में अपने करियर के बारे में भी बात की है। हमने इन सबको ‘ब्लिस’ नामक अध्याय में लिखा है। इस किताब में हेमा जी के परिवार के बारे में भी बताया गया है, जिनके बारे में पहले कभी प्रकाशित नहीं किया गया। इस किताब में हेमा जी के व्यक्तिगत, पेशेवर और राजनीतिक जीवन से जुड़ी कई तस्वीरें होंगी। 

PunjabKesari

यह पूछे जाने पर कि आपने मोदी को प्रस्तावना लिखने के लिए राजी कैसे किया, मुखर्जी ने कहा कि दो साल पहले जब मैंने यह किताब लिखनी शुरू की थी तब मेरे मन में यह ख्याल नहीं आया था। मैं प्रस्तावना लिखने के लिए किसी और की तलाश कर रहा था। जब मैंने हेमा से मोदी जी के बारे बात की तब उन्होंने कहा कि आपका दिमाग खराब हो गया है। जब मैंने उनसे कहा कि प्रयास करने में कोई बुराई नहीं है तो वह राजी हो गई। मुखर्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी जी को उनका (हेमा) शास्त्रीय नृत्य और संगीत के प्रति रुझान और जिस तरह से वह इसका प्रचार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर करती हैं वह पसंद है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!