ट्विटर पर घिरे माेदी,  ‘रोती जनता हंसता मोदी’ करने लगा ट्रेंड(Pics)

Edited By ,Updated: 17 Nov, 2016 03:36 PM

pm modi twitter trend

केंद्र सरकार के 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के ऐलान का आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। लोग बैंकों के बाहर नोट बदलवाने के लिए कतार में लगे हैं।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के ऐलान का आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। लोग बैंकों के बाहर नोट बदलवाने के लिए कतार में लगे हैं। एटीएम के बाहर भी भीड़ के चलते कुछ ही देर में कैश खत्‍म हो जाता है। सोशल मीडिया पर भी नाेट बैन की खूब चर्चा है। कुछ लाेगाें का कहना है कि वे सरकार के फैसले के साथ हैं, जबकि अन्य का कहना है कि सरकार ने यह फैसला बिना सोचे-समझे लिया, इसे वापस लिया जाना चाहिए। ट्विटर पर भी नोटबंदी काे लेकर कई ट्रेंड्स चल रहे हैं। गुरुवार को ट्विटर पर ‘#रोती_जनता_हंसता_मोदी’ ट्रेंड कर रहा है, जिस पर लाेग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

लाेगाें के ट्वीटः-

1) @Malhotra10Neha  
चलो फिर मुस्कुराने की वजह को ढूंढते हैं
एक सौ का नोट तुम ढूंढो,एक हम ढूंढते हैं

2) @skull_baba 
RBI बदनाम हुई, मोदी तेरे लिए 
 

3) @iampatelji  
बड़ी दूर से आये थे चंदा खूब कमायेथे
जब अन्ना ने माँगा हिसाब तो पार्टी नई बनायेथे
मोदीजी ने करदिया बर्बाद #रोती_जनता_हंसता_मोदी trend लाए है 
 

4) @A_QAYYUM_INC  
मोदी जी जो दर्द तुम किश्तों-किश्तों में दे रहे हो...
वो आलम क्या होगा जब देश की जनता ब्याज सहित अदा करेगी।
 

5) @NeelInduNeel  जनता की हाय से कुछ तो डर मोदी, हर-हर मोदी घर-घर मोदी |
 

6) @iparthpatel  मोदी अमीरो के लिए जीते है और मोदी ग़रीबो के लिए नाटक करते है।
 

7) @iparthpatel  मोदी तेरे राज में, जनता जाए भाड़ में
 

9) @msirsiwal 
कैसा बेशरम प्रधानमन्त्री चुना है 31 प्रतिशत भारतीयों ने? हमारी जेब खाली, अम्बानी, अदानी की तिजोरी डबल, प्रधानमन्त्री ताली पीटे
 

9) @siona_gogoi  
पहले जेटली कह रहे थे की 1000 का नोट जल्दी ही आएगा और अब कह रहे हैं कि नहीं आएगा, अरे भाई कुछ प्लानिंग नहीं किये क्या?
 


‏10) @djunnarkar74  
35 लोगो ने अपनी जान गंवाई, लेकिन सरकार को शर्म नही आई।
खुद के पैसे के लिए, भिकारी बनना पडा, हाथ पर स्याही लगानी पडी।
 

11) @AmanatUllah23  
किसान लुट गया, जनता रोदी, अब तो भैया बस कर मोदी।


 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!