PM मोदी के पास सिर्फ 4700 रूपए कैश, सोने की 4 अंगुठियां, कार नहीं

Edited By ,Updated: 02 Feb, 2016 12:00 PM

prime minister made millionaire here s how

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के बयोरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते और उनकी कुल परिसंपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए हो गई है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के बयोरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते और उनकी कुल परिसंपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए हो गई है। परिसंपत्ति में वृद्धि में मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मोदी की परिसंपत्तियों के बारे में ताजा बयौरे के अनुसार पिछले वित्त वर्ष के अंत में मोदी के ‘हाथ में कुल नकदी’ मात्र 4,700 रुपए थी। यह वित्त वर्ष के मध्य में 18 अगस्त 2014 को घोषित विवरण में दिखायी गयी 38,700 रपए की नकदी से कम है। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर 1,26,12,288 रुपए से बढ़कर मार्र्च 2015 के अंत में 1,41,13,893 रुपए तक पहुंच गया।   

 
मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इस घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई मोटर वाहन-विमान-याच-पोत नहीं है। वह अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक खाते को ही बरकरार रखे हुए हैं। दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है। उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं। उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य करीब 1.19 लाख रुपए हैं। इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्त 2014 के मुकाबले थोड़ी कम हुई है जबकि उनका मूल्य 1.21 लाख रुपए आंका गया था।
 
पीएमआे के वेबसाइट के अनुसार मोदी की परिसंपत्तियों के बारे में यह बयौरा 30 जनवरी 2016 तक अद्यतन है। मोदी के निवेश में 20,000 रुपए का एलएंडटी इन्फ्रा बांड कर बचत वाला, करीब 5.45 लाख रुपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र तथा 1.99 लाख रुपए की जीवन बीमा पालिसी शामिल हैं और इस तरह उनके पास कुल चल संपत्ति 41.15 लाख रुपए है।  
 
अचल संपत्तियों में गांधीनगर में एक आवासीय परिसंपत्ति का चौथाई हिस्सा शामिल है और इसमें उनके हिस्से में 3,531.45 वर्गफुट का दायरा है जिसमें निर्मित क्षेत्र 169.81 वर्गफुट है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह ‘विरासत में मिली परिसंपत्ति’ नहीं है। घोषणा के मुताबिक इसे उन्होंने 25 अक्तूबर 2002 को खरीदा था। घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इसे 1,30,488 रुपए में खरीदा था जबकि निर्माण आदि के तौर पर इस जमीन पर 2,47,208 रुपए का निवेश दिखाया गया है।  
 
परिसंपत्ति का ‘अनुमानित मौजूदा बाजार मूल्य’ एक करोड़ रुपए बताया गया है। इस तरह उक्त संपत्ति की कीमत खरीदने के बाद से लेकर अब तक 13 साल में 25 गुना से अधिक बढ़ी है। मोदी की बैंक जमाआें में एसबीआई में 94,093 रुपये तथा राजकोट नागरिक सहकारी कॉप बैंक लिमिटेड में 30,347 रुपयेे है। इसके अलावा एसबीआई में उनकी कुल सावधि जमा 30,72,017 रुपये है। इसके अनुसार उनके पास कोई कृषि भूमि नहीं है, न ही कोई वाणिज्यिक अचल सम्पत्ति है। वहीं इस विवरण में उनकी पत्नी जशोदाबेन की परिसंपत्तियों के खाने में ‘ज्ञात नहीं’ लिखा गया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!